भारत के Sujeet Kalkal ने रचा इतिहास, U-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
Sujeet Kalkal gold medal: भारत के युवा पहलवान सुजीत कलकल ने सर्बिया के नोवी साद में चल रही U23 Senior World Wrestling Championships में 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह टूर्नामेंट में भारत का पहला गोल्ड मेडल है। पिछली बार कांस्य पदक जीतने वाले सुजीत ने इस बार दो कदम आगे बढ़ते हुए स्वर्ण अपने नाम किया। इसके साथ ही वह दो बार (2022 और 2025) अंडर-23 एशियाई खिताब भी जीत चुके हैं।
Sujeet Kalkal gold medal: फाइनल में दिखाया दबदबा
फाइनल मुकाबले में सुजीत का सामना उज्बेकिस्तान के उमिदजोन जलोलोव से हुआ, जहां उन्होंने 10-0 से शानदार जीत दर्ज की। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा। पहले राउंड में उन्होंने मोल्दोवा के फियोडोर चेवदारी को 12-2 से हराया, जबकि दूसरे राउंड में पोलैंड के डोमिनिक जैकब को 11-0 से मात दी।
क्वार्टरफाइनल में सुजीत को बशीर मागोमेदोव से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन उन्होंने 4-2 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहां उन्होंने जापान के युतो निशियुची को 3-2 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। उनकी यह जीत उनके जज्बे और धैर्य का नतीजा रही।
महिलाओं का भी शानदार प्रदर्शन
महिला वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहाँ टीम ने 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किए और ओवरऑल चैंपियनशिप खिताब जीता। हालांकि पुरुष वर्ग में भारत को सिर्फ एक ही पदक मिला, जो सुजीत कलकल के खाते में आया। उनके स्वर्ण पदक ने भारत की झोली में गौरव जोड़ा और यह जीत भारतीय कुश्ती के लिए नई प्रेरणा बन गई है।
Read Also: AUS vs IND आकाश चोपड़ा ने सुलझाई प्लेइंग XI की गुत्थी, भारत के ये धुरंधर खेलेंगे पहला T20I