Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बालिकाओं के समृद्ध भविष्य से जुडी है सुकन्या समृद्धि योजना

NULL

08:10 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र डाक सेवा के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का माध्यम ही नही बल्कि यह बालिकाओं के उज्जवल एवं समृद्ध भविष्य से जुडी योजना है।

श्री यादव ने आज जालोर के उम्मेदपुर गांव में सुकन्या समृद्धि योजना के लिये आयोजित समारोह में कहा कि इसमें जमा राशि पूर्णतया बेटियों के लिये होगी जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। इस अवसर पर उन्होंने गांव की दस वर्ष तक की समस्त 110 बालिकाओं के सुकन्या खाते खोले। इसके साथ ही जालोर जिले का उम्मेदपुर गांव संपूर्ण कन्या समृद्धि योजना का तीसरा ग्राम बन गया है।

उन्होंने कहा कि डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित लोगों को सभी योजनाओं के तहत लाना है। देश में मुख्यधारा से वंचित लोगों एवं उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में भी डाकघरों द्वारा एक मुख्य एवं सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।

इस अवसर पर सिरोही मण्डल के अधीक्षक डाकघर डी आर पुरोहित ने कहा कि सिरोही-जालोर डाक मंडल में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कुल 31474 खाते खोले जा चुके हैं तथा सात गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव घोषित किया जा चुका हैं।

इस अवसर पर श्री यादव ने बालिकाओं को पासबुकें एवं उपहार देकर उनके सुखी व समृद्ध भविष्य की कामना की।

Advertisement
Advertisement
Next Article