वाहेगुरू का शुक्राना करने श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए सुखबीर और हरसिमरत बादल
17वी लोकसभा चुनावों में विजय-श्री ध्वज थामे आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अपनी धर्मपत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के साथ श्री अकाल पुरख वाहेगुरू के घर में उपस्थिति दर्ज करवाने और शुक्राने के तौर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने पहुंचे।
03:14 PM May 24, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना-अमृतसर : 17वी लोकसभा चुनावों में विजय-श्री ध्वज थामे आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अपनी धर्मपत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के साथ श्री अकाल पुरख वाहेगुरू के घर में उपस्थिति दर्ज करवाने और शुक्राने के तौर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने पहुंचे।
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के सीमावर्ती संसदीय क्षेत्र फिरोजपुर और हरसिमरत कौर बादल ने बठिण्डा से जीत हासिल की है। उनके साथ अकाली दल के महासचिव और पूर्व केबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सुखबीर सिंह बादल को शिरोमणि कमेटी द्वारा सूचना केंद्र में सम्मानित भी किया गया।
इससे पहले सभी विशेष जहाज के द्वारा श्री गुरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा राजासांसी में पहुंचे। यहां पहुंचने पर पंजाब सरकार द्वारा बरखास्त किए जा चुके पूर्व पुलिस अधिकारी आईपीएस परमराज सिंह उमरानंगल ने गुलदस्ता भेंट करके इनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली-भाजपा गठजोड़ की हुई बड़ी जीत पर वह देशवासियों, पार्टी वर्करों और पंजाब वासियों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल का इस बार वोट ग्राफ 6 प्रतिशत बढ़ गया है। पहले 31 प्रतिशत था जो बढक़र 37 प्रतिशत गया है, जबकि कांग्रेस का वोट बैंक 40 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि अकाली दल बठिंडा और फिरोजपुर सीट बड़े मतों के अंतर से जीता है, जबकि दोनों सीटों पर बादल परिवार को हराने के लिए बरगाड़ी मोर्चे के लोग और कांग्रेस पार्टी ने दिन-रात एक कर दिया था।
सुखबीर ने कहा कि इस जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि लोग अकाली दल बादल के साथ हैं। बरगाड़ी मोर्चे वालों की साजिशें फेल हुई। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अब अपने दिए हुए बयान पर अमल करते हुए राजनीति से त्यागपत्र दे देना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी सीट हार गए हैं और जिस जिस सीट पर सिद्धू ने प्रचार किया वह सीट कांग्रेस हारी है। इस दौरान सुखबीर को एसजीपीसी के अधिकारियों ने सिरोपा देकर सम्मानित भी किया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में सुखबीर व हरसिमरत में से कौन शामिल होगा। इस पर सुखबीर टिप्पणी से इन्कार कर दिया।
हालांकि हरसिमरत कौर बादल ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बातचीत करते हुए अपनी हार्दिक इच्छा पीएम मोदी के आगामी मंत्रीमंडल में सुखबीर सिंह बादल को मंत्री पद दिए जाने की पैरवी की है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement