Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुखबीर बादल, हरसिमरत, मजीठिया और डॉ चीमा को थमाया 15 करोड़ का नोटिस

NULL

03:10 PM May 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-बठिंडा : मनप्रीत सिंह बादल के नजदीकी रिश्तेदार जयजीत जौहल पुन्नू ने आज प्रकाश सिंह बादल के कुनबे को घेरते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया को कानूनी नोटिस जारी किया है। इसके अतिरिक्त बादल परिवार के निजी टेलीविजन चैनल पर भी शिकंजा कसा है। जयजीत जौहल उर्फ जोजो ने बिना पड़ताल किए इन नेताओं के बयान को प्रसारित करने और टेलीविजन चैनल समेत सभी नेताओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर माफी मंागने या 15 करोड़ के मानहानि केस की बात रखी है।

स्मरण रहे कि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल समेत कई अकाली नेताओं ने बठिण्डा के विधायक और वितमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के असर रसूख के प्रभाव तले उनकी पत्नी के भाई जयजीत जौहल पर रिवाइंडरी इंडस्ट्री में जारी सामान पर गुंडा टैक्स के रूप में नाजायज उगाही करने के आरोप लगाएं थे।

शिअद अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, उनकी धर्मपत्नी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व केबनिट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ दलजीत चीमा की ओर से बार बार अपने भाषणों में कांग्रेसी नेता जयजीत सिंंह जोहल को जोजो टैक्स से संबोधन किए जाने को लेकर कांग्रेसी नेता जोजो ने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से शिअद के उक्त नेताओं को मानहानि केस से संबंधत पंद्रह करोड रूपए की मांग कर एक लीगल नोटिस जारी किया है। इस में दस करोड रूपए मानहानि और पांच करोड रूपए सभी खर्च संबंधी मांग की गई है।

एक प्रैस वार्ता को संबोधन करते हुए कांग्रेसी नेता जोजो ने कहा कि शिअद के उक्त नेता बार बार उनका नाम जोजो टैक्स लेकर संबोधन कर रहे है जिस से उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होनें कानूनी तौर पर आज अपने वकील के जरीए उक्त शिअद नेताओं को मानहानि केस से संबंधत एक लीगल नोटिस जारी किया है। जोजो ने कहा कि अगर उक्त शिअद नेता फिर भी बाज न आए तो वह बठिंडा की अदालत में उक्त नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेगें । जोजो ने कहा कि अगर शिअद नेताओं के पास जोजो टैक्स संबंधी कोई सबूत है तो वह पेश करें न कि लोगों को भाषणों के जरीए गुमराह उनकी और कांग्रेस की छवि धूमिल करें ।

जोजो ने कहा कि वर्ष 1997 से लेकर आज तक की सुखबीर बादल और उनकी रिटर्न चैक करवाई जाए तो साफ पता चल जाएगा कि सुखबीर बादल ने अकाली सरकार के समय पर कितनी बढी मात्रा में संपति बनाई है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि सूबे में कांग्रेस सरकार ने लोगों के हितों के लिए काम किए है और कर रही है न कि अकाली भाजपा सरकार की तरह सिर्फ वायदे कर रही है। उन्होनें कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से सूबे की जनता के साथ जो भी वायदे पूरे किए गए थे उनको कांग्रेस सरकार हर हालत में पूरा करेगी । इस मौके उनके साथ एडवोकेट राजन गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, मौजूदा जिला अध्यक्ष मोहन लाल झुंबा, गंढा सिंह के अलावा अन्य कांग्रेसी नेता एवं वर्कर उपस्थित थे ।

सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article