टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सुखबीर का ट्वीट, पंजाब को पुन: जंग की तरफ धकेल रहे है कैप्टन सरकार

बैठक को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने समूह वर्करों को 15 सितंबर को होने वाली फरीदकोट में पोल खोल रैली और आने वाले चुनावों में डटकर हिस्सा

08:08 PM Sep 06, 2018 IST | Desk Team

बैठक को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने समूह वर्करों को 15 सितंबर को होने वाली फरीदकोट में पोल खोल रैली और आने वाले चुनावों में डटकर हिस्सा

बैठक को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने समूह वर्करों को 15 सितंबर को होने वाली फरीदकोट में पोल खोल रैली और आने वाले चुनावों में डटकर हिस्सा लेने के लिए कहा। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पंजाब का माहौल खराब करके अपना सियासी फायदा लेना चाहती है। इससे पहले सुखबीर सिंह बादल ने श्री मुक्तसर साहिब के गांव भुल्लर में भी अकाली वर्करों के बड़े इकटठ को संबेाधित करते हुए कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस सरकार को पछता रहे है।

उन्होंने जिला परिषद ब्लाक समिति चुनावों में कांग्रेस को हराने का आहवान दिया। इस अवसर पर हलका काउनी से जगबीर सिंह भुल्लर को उम्मीदवार भी घोषित किया। सरदार बादल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सुनील जाखड़ व अन्य कांग्रेसी आगुओं पर बरसते हुए कहा कि उनका एजेंडा सिर्फ बादल परिवार को बदनाम करना है जबकि जनहित समस्याओं को सरकार भूल चुकी है। इस अवसर पर जिला प्रधान कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी ने भी संबोधन किया।

रातोंरात करोड़पति बना मजदूर, 1.5 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी

इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा पंजाब में हुई बेअदबी की कुछ घटनाओं पर आई. एस. आई का हाथ होने संबंधित दिए गए बयान पर सुखबीर बादल ने हमला बोलते हुए टिवट के जरिए कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब के अंदर घटित बेअदबी की घटनाओं के पीछे आईएसआई का हाथ होने की बात कही है जबकि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा सरकार ने भी इसी संबंध में खुलासे किए थे। अगर बेअदबी के पीछे आई.एस.आई का हाथ है तो कांग्रेस अकाली दल को बदनाम करने की कोशिश क्यों कर रही है?

सुखबीर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब का विकास करने और गुटका साहिब हाथ में पकडक़र शपथ ली थी जबकि वे उन वायदों को पूरा करने में असमर्थ हो रहे है।

सुखबीर ने मुख्यमंत्री को अपील करते हुए कहा कि पंजाब को दुबारा भाई-भाई मारने वाली जंग की तरफ ना धकेला जाएं और लोगों की धार्मिक भावनाओं से खेलकर जलती में तेल डालने का काम ना करें। अगर पंजाब ही सवाह हो गया तो तुम किस पर शासन करोगे?

Advertisement
Advertisement
Next Article