सुकमा : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा कमांडो शहीद, एक अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को सीआरपीएफ का एक कमांडो शहीद हो गया जबकि एक अन्य जख्मी हो गया।
05:02 PM Feb 18, 2020 IST | Shera Rajput
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को सीआरपीएफ का एक कमांडो शहीद हो गया जबकि एक अन्य जख्मी हो गया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सीआरपीएफ की नक्सल रोधी विशिष्ट इकाई कोबरा और माओवादियों के बीच किस्तराम थानाक्षेत्र के तहत आने वाले पलोडी गांव के पास एक जंगल में शाम करीब चार बजे मुठभेड़ हुई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलियों से घायल कोबरा के कमांडो कांस्टेबल कानाई माजी की तब मौत हो गयी जब उन्हें एक हेलिकॉप्टर से राज्य की राजधानी रायपुर ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि दूसरे जवान को वहां से निकाल लिया गया। दोनों कमांडो कोबरा की 208 वीं बटालियन में तैनात थे ।
सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन (कोबरा) छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी अभियानों के लिए तैनात है ।
Advertisement
Advertisement

Join Channel