W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शालीन भनोट की दुश्मन बनी सुम्बुल तौकीर खान, एक्ट्रेस के मुंह पर लगाया कीचड़

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा हैं। बिग बॉस के इस नए सीजन में दर्शकों को खूब मसाला मिल रहा हैं। शो में आए दिन कोई न कोई नयी कंट्रोवर्सी होती ही रहती हैं। बिग बॉस का घर ऐसा घर जहां पल भर में दोस्ती तो पल भर में दुश्मनी देखने को मिल जाती हैं। आए दिन रिश्तें बनते हैं और आए दिन रिश्तें टूटते हुए भी नजर आते हैं।

05:04 PM Dec 05, 2022 IST | Desk Team

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा हैं। बिग बॉस के इस नए सीजन में दर्शकों को खूब मसाला मिल रहा हैं। शो में आए दिन कोई न कोई नयी कंट्रोवर्सी होती ही रहती हैं। बिग बॉस का घर ऐसा घर जहां पल भर में दोस्ती तो पल भर में दुश्मनी देखने को मिल जाती हैं। आए दिन रिश्तें बनते हैं और आए दिन रिश्तें टूटते हुए भी नजर आते हैं।

शालीन भनोट की दुश्मन बनी सुम्बुल तौकीर खान  एक्ट्रेस के मुंह पर लगाया कीचड़
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा हैं। बिग बॉस के इस नए सीजन में दर्शकों को खूब मसाला मिल रहा हैं। शो में आए दिन कोई न कोई नयी कंट्रोवर्सी होती ही रहती हैं। बिग बॉस का घर ऐसा घर जहां पल भर में दोस्ती तो पल भर में दुश्मनी देखने को मिल जाती हैं। आए दिन रिश्तें बनते हैं और आए दिन रिश्तें टूटते हुए भी नजर आते हैं। 
वही अब घर में एक और दोस्ती में दरार आता हुआ दिख रहा हैं। और ये दोस्ती किसी और की नहीं बल्कि शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर खान की हैं। बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर खूब बवाल देखने को मिलेगा। जहां अभी घर में सत्ता संभाल रही रानी बनी निमृत कौर  की सत्ता को गिराने के लिए शालीन भनोट, प्रियंका चहर चौधरी, अंकित गुप्ता और सुम्बुल तौकीर खान भिड़ंते हुए नजर आएंगे। 
दरअसल घर में चल रहे कॅप्टेन्सी टास्क को लेकर हर एक घरवाला अपने एड़ी-छोटी का दम लगाते हुए दिख रहा हैं। वही टास्क में घर का एक कंटेस्टेंट काफी ज्यादा सक्रीय और आक्रामक दिख रहा हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सुम्बुल तौकीर खान हैं। बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी के लिए सुम्बुल अपनी जान लगाती हुई नजर आएगी। वहीं सुम्बुल को हराने के लिए शालीन भनोट औऱ प्रियंका चौधरी  हाथ मिला लेंगे। 
बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमे हमेशा की तरह शालीन भनोट अपना आपा खोते दिखाई देंगे। जहां टास्क के नियम के अनुसार टास्क जीतने के लिए विरोधी के कपड़ों पर कीचड़ लगाना होगा। लेकिन इस दौरान अपना पर्सनल  खुन्नस निकालते हुए शालीन ने सुम्बुल के चेहरे पर ही कीचड़ लगा दिया हैं। जिसे देख कर अब फैंस शालीन को काफी खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं। 
वही इस टास्क के बीच एक और दोस्ती में दरार पड़ती हुई दिख रही हैं। जहां एक ससमय पर प्रियंका अंकित गुप्ता के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती थी। वो अब इस कॅप्टेन्सी टास्क में अंकित गुप्ता को खुलेआम चैलेंज देते दिख रही हैं। अब वह कैप्टेंसी जीतने के लिए अपने ही दोस्त को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देती नजर आने वाली हैं। इससे तो ये साफ़ जाहिर होता हैं की बिग बॉस के घर में पल में बदलते रिश्तों का ये खेल खूब मजेदार होने वाला है।  
  
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×