For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शालीन भनोट के आरोपों पर भड़की सुम्बुल तौकीर खान, कहा- ‘किसी को इतना भी…

छोटे परदे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।बिग बॉस के घर का ये पूरा हफ्ता काफी धमाकेदार रहा था। जहां कुछ दोस्ती बनती हुई दिखी तो वही कुछ दोस्ती टूटती हुई भी नजर आई। वही बिग बॉस में अब एक और दोस्ती में दरार पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

03:39 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

छोटे परदे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।बिग बॉस के घर का ये पूरा हफ्ता काफी धमाकेदार रहा था। जहां कुछ दोस्ती बनती हुई दिखी तो वही कुछ दोस्ती टूटती हुई भी नजर आई। वही बिग बॉस में अब एक और दोस्ती में दरार पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

शालीन भनोट के आरोपों पर भड़की सुम्बुल तौकीर खान  कहा  ‘किसी को इतना भी…
छोटे परदे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। दरअसल शो में आए दिन ऐसी-ऐसी लड़ाइयां देखने को मिलती हैं। जिसे देखने के बाद दर्शक भी शॉक रह जाते हैं। वही बिग बॉस के घर का ये पूरा ही हफ्ता काफी धमाकेदार रहा था। जहां कुछ दोस्ती बनती हुई दिखी तो वही कुछ दोस्ती टूटती हुई भी नजर आई। वही बिग बॉस में अब एक और दोस्ती में दरार पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
Advertisement
दरअसल बीते दिन घर में काफी बवाल देखा गया। घरवालों के बीच काफी ज्यादा झड़प होता हुआ भी दिखा। जहां पहले तो ये झगड़ा अर्चना और विकास के बीच खाने को लेकर शुरू हुआ था। लेकिन धीरे-धीरे इस झगडे में पूरा परिवार शामिल होता गया। फिर इस झगड़े में शालीन भनोट की भी एंट्री हुई जिसे अर्चना ने खूब खरी-खोटी सुना दी। यहां तक की एक्टर के पर्सनल लाइफ पर भी अर्चना ने काफी बुरा-भला कह दिया। जिसके बाद शालीन काफी ज्यादा भड़क गए थे। यहां तक की गुस्से में आकर शालीन ने घर का सामना भी फेकना शुरू कर दिया था।
THIS eliminated contestant is coming back on Bigg Boss 16
Advertisement
वही अब इतने सारे बवाल के बाद अब बिग बॉस का एक और प्रोमो वीडियो सामने आ गया हैं। जिसमे नॉमिनेशन की प्रक्रिया को लेकर घर में एक बार फिर घमासान मचने वाला है। बिग बॉस, घरवालों को टास्क देने वाले हैं जिसमें सदस्य खुद को बचाने के लिए जी-जान लगाते नजर आएंगे।

प्रोमो में शालीन भनोट, टीना दत्ता के साथ सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसी दौरान सुंबुल उनसे नॉमिनेशन को लेकर सवाल पूछने आती हैं। शालीन वापस से उन्हें नॉमिनेट करने का रीजन देते हैं कि वो उन्हें वीक लगती हैं। वीक शब्द सुनते ही सुंबुल का पारा चढ़ जाता है।
Bigg Boss 16: Shalin Bhanot kicks table, Tina Datta punches wall after  fight with Sumbul Touqeer Khan
वो शालीन को खरी-खोटी सुनाने लग जाती हैं। शालीन बार-बार सुंबुल को वीक कहते देखे जाते हैं। आखिरी में सुंबुल कहती हैं,’किसी को इतना भी नहीं रुलाओ कि उसकी आंखों का पानी सूख जाए।’
6 Times Fights In The Bigg Boss 16 House Created A Rift Between Everyone
इसके बाद सुंबुल कहती हैं कि वो कभी नहीं रोएंगी। हालांकि अब इतने सारे घमासान होने के बाद ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की आखिर इस हफ्ते कौन- कौन नॉमिनेशन से सेफ होता है और कौन इसके जाल में जा गिरता हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×