इस तरह पैरों को गर्मियों में बनाएं मुलायम और खूबसूरत
एडिय़ों का फटना और पैरों में रूखापन हो जाना ये सभी समस्या आम है। सर्दियों के दिनों में पैरों की देखभाल करना जितना आसान होता है
07:47 AM Mar 14, 2020 IST | Desk Team
एडिय़ों का फटना और पैरों में रूखापन हो जाना ये सभी समस्या आम है। सर्दियों के दिनों में पैरों की देखभाल करना जितना आसान होता है उससे ज्यादा मुश्किल होता है गर्मियों में पैरों का किस तरह देखभाल की जाए। दरअसल सर्दियों के दिनों में मोजे या जूते पहन कर पैर बिल्कुल साफ रहते हैं। लेकिन गर्मियों में ऐसा कुछ नहीं हो पाता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों के समय भी अपने पैरों को सुंदर और मुलायम बना सकते हैं।
1.हटाएं क्यूटिकल्स
गर्मियों के दिनों पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए अपने पैर की उंगलियों की अच्छे से सफाई करें। इसके लिए आप नाखूनों पर क्यूटिकल ऑयल लगाएं और करीब 10 मिनट तक अपने पैरों को हल्के गर्म पानी में भिगों दें। इसके अलावा पेडीक्योर किट से क्यूटिकल्स को रिमूव करें। हो सके तो आप हर दो हफ्ते बाद पार्लर जाकर पेडीक्योर भी जरूर करवाएं।
2.करें एक्सफोलिएट
पैरों की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए उन्हें एक्सफोलिएट करें। इसके लिए आप रोजाना पैरों की सफाई कर डेड स्किन को हटाएं और पैरों पर अच्छे से स्क्रब करें। इसके साथ ही आपको एडिय़ों को भी रगड़कर साफ करना है। पैरों की डेड स्किन को बाहर करने के लिए आप पैरों को गुनगुने पानी में भिगों दें।
3.मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल
पैरों को मुलायम करने के लिए अच्छे से मॉइश्चराइज करें। इसके लिए आप रात के समय फुट क्रीम लगाकर सोए,इससे आपके पैर मुलायम रहेंगे। इस दौरान आप पैरों की अंगुलियों पर अच्छे से मसाज करें।
4.पैरों पर ज्यादा गर्म पानी न डालें
ध्यान रहे आप अपने पैरों पर बहुत ज्यादा गर्म पानी नहीं डालें। क्योंकि गर्म पानी आपके पैरों की स्किन को रूखा कर देता है। पैरों को साफ करने के लिए गर्म नहीं बल्कि गुनगुने पानी का प्रयोग करें।
Advertisement
Advertisement