Summer Outfits: गर्मी से बचने के लिए Alia Bhatt के इन Cool Outfits से लें आइडिया
आलिया भट्ट के समर लुक्स से पाएं कूल आउटफिट्स के टिप्स
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स, आलिया भट्ट हमेशा अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं।
आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के कुछ कूल समर ऑउटफिट्स लेकर आए हैं, जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं।
गर्मी से बचने के लिए आप भी आलिया की तरह ऑफ शोल्डर जंपसूट वियर कर सकती हैं।
आलिया ने इसमें लाइट शेड की शॉर्ट्स ड्रेस पहनी है, जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
आजकल फ्लोरल ड्रेस काफी ट्रेंड में है। आलिया की तरह आप भी फ्लोरल मेक्सी ड्रेस में गॉर्जियस लग सकती हैं।
Blouse Designs: Deepika Padukone के तरह साड़ी लगाना चाहती है स्टाइलिश तो देखें ये Blouse Designs
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, तो आप ऑफिस या आउटिंग्स में शिफॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं।
चिकनकारी ब्लाउज के साथ आप आलिया की ये वाइट साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप कॉलेज जाती हैं, तो आलिया की तरह बॉडीकोन डेनिम ड्रेस पहन सकती हैं।
आलिया की ये रेनबो ड्रेस भी वेकेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, जो काफी कूल लग रही है।
आलिया ने इसमें पिंक प्रिंटेड सूट पहना है,जो उनके लुक को काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखा रहा है।