Summer Wedding Looks: करिश्मा कपूर के 5 आइवरी लुक्स हैं गर्मियों की शादी के लिए परफेक्ट
यह आइवरी अनारकली कुर्ता सेट गोल्डन जरी वर्क के साथ बहुत सुंदर दिख रहा है, इसके साथ मैचिंग चूड़ीदार और दुपट्टा भी है
करिश्मा ने इसके साथ गोल्डन जूती और मैचिंग शेड में पोटली बैग कैरी किया है, कान में चांदबालियां बहुत सुंदर दिख रही हैं
करिश्मा ने अपने बालों को खुल कर रखा है और मिडिल पार्टिंग की है
यह आइवरी साड़ी बेहद खूबसूरत है, जिस पर गोल्डन जरी और सीक्विन वर्क है, इसके साथ लोलो ने शॉर्ट नेकलाइन वाला हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है
गले में मोतियों की लेयर्ड माला और कुंदन इयररिंगस के साथ वह खूबसूरत नजर आ रही हैं
उन्होंने मिडिल पार्टिंग करके बालों का बन बनाया है, उनका ग्लैम लेकिन नैचुरल मेकअप कॉपी करने लायक है
यह आइवरी कुर्ता सेट पलाजो और मैचिंग कलर के दुपट्टा के साथ है, कुर्ता बिल्कुल प्लेन है, बस इस पर गोल्डन बॉर्डर लगा है और ऐसे ही पैटर्न में पलाजो भी है
इसके दुपट्टा पर गोल्डन बॉर्डर के साथ जरी वर्क से पोलका डॉट्स जरूर बने हुए हैं
करिश्मा ने इसके साथ गोल्डन वर्क वाली आइवरी जूती पहनी है और मैट गोल्ड शेड का पोटली बैग कैरी किया है
कान में पोलकी स्टड्स, मैचिंग कंग पहने हैं और माथे पर छोटी ब्लैक बिंदी लगाई है, उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और मिडिल पार्टिंग की है
इस आइवरी साड़ी को लोलो ने एक अवॉर्ड लेते समय पहना था, इस पर पिंक और ऑरेंज कलर से एम्ब्रॉएडरी की हुई है, जिससे साड़ी का लुक एन्हैन्स हुआ है
इसके साथ उन्होंने शर्ट नेक वाला शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज पहना है, जिसकी स्लीव्स गोल्डन कलर में है
इसके सतह उन्होंने हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं, पिंक लिपस्टिक लगाया है और माथे पर छोटी बिंदी भी है, मिडिल पार्टिंग करके बालों का बन बनाया है
यह एक फ्यूजन लुक है, जिसे करिश्मा ही कैरी कर सकती हैं, इसमें एक बंदगला फुल स्लीव जैकेट है, जिस पर गोल्डन बटन लगे हुए हैं
इसके नीचे साड़ी की तरह प्लीट्स वाला आइवरी स्कर्ट पहना गया है
लोलो ने इसे आइवरी माथा पट्टी, बड़े साइज के स्टड्स, हस्त फूल, कंगन के साथ एक्सेसराइज किया है
मेसी बन, आगे से निकली लटें और स्मोकी आइज मेकअप में वह हटके दिख रही हैं
Kriti Kharbanda Pics: रेड बिकिनी पहन बीच पर रेत से खेलती दिखीं कृति खरबंदा