दिनदिहाड़े Sumona Chakravarti की कार पर हुआ Attack, इंस्टाग्राम पर शेयर की घटना!
टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) हाल ही में एक खतरनाक घटना का शिकार हो गई है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे पॅापुलर शोज में नजर आ चुकीं सुमोना ने सोशल मीडिया पर अपने साथ घटी घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मुंबई में उनकी कार पर अचानक प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हमला कर दिया और इस दौरान वह काफी डर गई और उन्हें काफी अनसेफ फिल हुआ।
क्या है पूरा ममला
सुमोना (Sumona Chakravarti) ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी उस घटना के बारें में विस्तार से बताया। उन्होंने लिखा कि दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह कोलाबा से फोर्ट की ओर जा रही थीं, तभी सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनकी कार को रोक लिया। नारंगी रंग का स्टोल पहने एक शख्स ने उनकी गाड़ी के बोनट पर जोर-जोर से हाथ मारा और उन्हें देखकर अजीब तरीके से मुस्कुराने लगा। इतना ही नहीं, वह बार-बार पेट निकालकर उनकी कार से सटने लगा, जो काफी अजीब था।
जय महाराष्ट्र के लगाए नारे
सुमोना (Sumona Chakravarti) ने आगे लिखा कि उस शख्स के साथी भी उनकी कार की खिड़कियों तक पहुंचे और जोर-जोर से शीशे पर मारते हुए "जय महाराष्ट्र" के नारे लगाने लगे। वह सभी हंस रहे थे और उन्हें घेरकर परेशान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उनकी कार आगे बढ़ पाई, लेकिन महज पांच मिनट के भीतर वही घटना दोबारा हुई।
अपने नोट में सुमोना ने कहा कि इस पूरी घटना के दौरान आसपास पुलिस कहीं नजर नहीं आई। बाद में उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों को देखा, लेकिन वे बस बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार मुंबई जैसे शहर के बीचों-बीच, वह भी दिनदहाड़े, ऐसी घटना कैसे हो सकती है।
“पहली बार महसूस किया अनसेफ”
सुमोना (Sumona Chakravarti) ने यह भी लिखा कि वह सालों से मुंबई में रह रही हैं और खासकर साउथ बॉम्बे में उन्हें कभी अनसेफ नहीं लगा। लेकिन यह पहली बार था जब उन्हें अपनी सेफटी को लेकर डर लगा हो। राहत की बात ये रही कि उनके साथ उस समय उनके मेल फ्रेंड मौजूद थे। अगर वह अकेली होतीं तो शायद हालात और बिगड़ सकते थे।
वीडियो बनाने से भी डरीं
एक्ट्रेस ने बताया कि वह चाहती थीं कि पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लें, लेकिन भीड़ को देखकर उन्हें डर लगा कि कहीं लोग और एग्रेसिव न हो जाएं। इसलिए वह वीडियो रिकार्ड करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। उन्होंने साफ कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद डरावना था।
मुंबई की सड़कों पर जताई नाराजगी
सुमोना ने अपने पोस्ट में न केवल हमले का जिक्र किया बल्कि मुंबई की सड़कों और फुटपाथों की स्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “सड़कें केले के छिलकों, प्लास्टिक की बोतलों और गंदगी से भरी हुई थीं। फुटपाथों पर आंदोलनकारियों ने कब्जा कर रखा था। कोई वहां खा रहा था, कोई सो रहा था, कोई नहा रहा था, खाना बना रहा था या शौच कर रहा था। कई लोग मोबाइल पर वीडियो कॉल और रील भी बना रहे थे। विरोध प्रदर्शन के नाम पर पूरे इलाके को अस्त-व्यस्त कर दिया गया है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन होते रहे हैं और वह लोकतांत्रिक अधिकार हैं, लेकिन इस तरह की आम लोगों को परेशान करना किसी भी हाल में सही नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने पहले भी इससे कहीं गंभीर कारणों से विरोध प्रदर्शन होते देखे हैं, लेकिन तब पुलिस ने सख्ती दिखाई। यहां तो पूरा माहौल कानून-व्यवस्था का मजाक बना हुआ था।”
सोशल मीडिया पर मिला सपोर्ट
सुमोना (Sumona Chakravarti) का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस और यूजर्स उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। कई लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वह पुलिस में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करें। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि मुंबई जैसे बड़े शहर में दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं होना वाकई चौंकाने वाली बात है। अपने पोस्ट के आखिर में सुमोना ने लिखा, “एक टैक्स पे करने वाले नागरिक, एक महिला और इस शहर से प्यार करने वाले इंसान के रूप में मैं बेहद परेशान हूं। हमें अपने शहर में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में हुआ बड़ा फेर बदल, Kunickaa Sadanand ने छीनी कैप्टेंसी, जानें अब कौन बनेगा कैप्टेन?