Suniel Shetty बनने वाले हैं नाना, बेटी Athiya Shetty और KL Rahul ने इस अंदाज में किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी है। इसके बाद से ही उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलने लगी हैं।
क्रिकेटर केएल राहुल के घर अगले साल खुशियों की सौगात आने वाली है। क्रिकेटर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। एक्ट्रेस ने केएल राहुल से साल 2023 में शादी की है। अब अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। इससे फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है।
अथिया-राहुल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अथिया और केएल राहुल ने इस पोस्ट में लिखा, ‘हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आने वाला है।’ कपल ने 2025 लिखकर अपनी बात को साफ तौर पर समझाया है और इसके साथ ही छोटे-छोटे पैरों के निशान भी बनाए हैं। साथ ही उन्होंने नजरबट्टू का साइन भी बनाया है।
अथिया-राहुल की लव स्टोरी
आपको बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की पहली मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद अथिया-राहुल का प्यार धीरे-धीरे बढ़ने लगा और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। अथिया और राहुल की शादी जनवरी 2023 में हुई थी। अब दोनों का परिवार आगे बढ़ने वाला है।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस
वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे। इसके अलावा वह मुबारकां में अर्जुन कपूर के साथ और हीरो में सूरज पंचोली के साथ काम कर चुकी हैं। अथिया ने अभी तक किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।