Suniel Shetty बड़े पर्दे पर दमदार वापसी के लिए तैयार, फिल्म Kesari Veer से आउट हुआ फर्स्ट लुक
फिल्म ‘केसरी वीर’ से सुनील शेट्टी का पहला लुक जारी, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
यूजर: लेजेंड की वापसी
जारी किए गए पोस्टर में सुनील शेट्टी एक बेहद ताकतवर योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वह हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी लिए, गले में रुद्राक्ष की माला और सिर पर पगड़ी पहने युद्ध के लिए तैयार चीखते नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने पोस्ट के साथ लिखा, “वेगदा जी, सोमनाथ की रक्षा में लड़े महान योद्धा।” इस लुक के सामने आने के बाद यूजर्स का इसको लेकर ज़बरदस्तरिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

फैंस ने पोस्टर पर कमेंट करते हुए सुनील शेट्टी की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “लेजेंड की वापसी हो रही है, अब और इंतजार नहीं होता।” दूसरे ने कहा, “क्या बात है, योद्धा लुक में शेट्टी सर गजब लग रहे हैं।” वहीं कई लोगों ने उन्हें ‘फायर’ और ‘बैंग ऑन’ बताया है।
Pahalgam Attack के बाद सिंगर Arijit Singh कैंसिल किया अपना कॉन्सर्ट, पोस्ट कर दी जानकारी!
कब होगा रिलीज
‘केसरी वीर’ का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और इसका निर्माण कनुभाई चौहान ने किया है। फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा सूरज पंचोली, विवेक ओबरॉय और आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 16 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की कहानी
बता दें, फिल्म की कहानी सोमनाथ मंदिर की रक्षा में वीरता से लड़े योद्धा हमीरजी गोहिल की गाथा पर आधारित है, जिन्होंने तुगलक साम्राज्य के खिलाफ वीरता पूर्वक युद्ध लड़ा था। अब सभी इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Join Channel