Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुनील जाखड़ गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव जीतने के लिए आर्शीवाद लेने पहुंचे सच्चखंड हरिमंदिर साहिब

NULL

01:30 PM Sep 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : लोकसभा गुरदासपुर की हो रही उपचुनाव 2019 में आ रही लोकसभा चुनावों के लिए अहम पड़ाव साबित होगा। इस बात का प्रकटावा कांग्रेस के सूबा प्रधान और लोकसभा हलका गुरदासपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा । उन्होंने यह भी कहा कि गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव जीतकर 2019 की चुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत के लिए नींव पत्थर रखेंगे। श्री जाखड़ बाद में श्री हरिमंदिर साहिब स्थित सच्चखंड दरबार में माथा टेकने भी गए।

इस अवसर पर सुनील जाखड़ के साथ कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, विधायक ओमप्रकाश सोनी और भगवंत पाल सिंह सचर समेत अन्य कोंग्रेसी विधायक और आगु भी उपस्थित थे। उन सभी के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए और वाहेगुरु आशीर्वाद लिया इस मोके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनील झाखड़ ने कहा की कांग्रेस आला कमान ने उन्हें गुरदासपुर उप चुनाव के उमीदवार की घोषणा कर बड़ी जिम्मेदारी दी है। गुरदासपुर उप चुनाव की जिम्मेदारी का मुझे एहसास है। और वह गुरदासपुर और पंजाब के लोगो की आस पर पूरा उतरेंगे । सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पूरा भरोसा दिया है और वह बड़ी जीत दर्ज करेंगे।

इस मोके सुनील झाखड़ ने कहा की बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की परेशानियों को लेकर वह गुरदासपुर के लोगो के बीच जाएंगे। अपने काम को आम लोगो के पास लेकर जाएंगे। ये 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की जीत का नीव रखा रखेंगे उन्होंने कहा की आज आम आदमी गैस की कीमत और पेट्रोल, डीजल की कीमतों ने लोगो को बेहाल कर दिया है। कैप्टन ने कर्ज माफ कर देश को एक दिशा दिखाई है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने जो जो वादे पंजाब की जनता के साथ किये थे वह पूरे किये है वह लोगो के सामने नोटबन्दी और जीएसटी जैसे मुद्दों को उठायेगे। उन्होंने कहा की अकाली दल पहली बार विपक्ष में भी नही रहे। उन्होंने कहा की लोकतंत्र में सभी को अपनी राय रखने का हक है। एक खुला फॉर्म बनना चाहिए ताकि लोगो को पता चले कि किसने क्या किया। खुला चैलेंज है।

बीजेपी की तरफ से गुरदासपुर के स्वर्ण सलारिया को टिकट मिलने सुनील झाखड़ ने कहा की स्वर्ण सलारिया का वह स्वागत करते है उन्होंने कहा की आज जो देश में हालात है वह ठीक नहीं है गुरदासपुर चुनाव देश मे नई लहर को राह दिखाएगा लोकल उम्मीदवार के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर पंजाब का बंटवारा न करे। कौन लोग पूछ रहे है कि जाखड़ बाहर का बन्दा है ? जबकि में पंजाब का हूँ। इससे पहले मुम्बई से आया था सांसद। पंजाब के छह महीनों की कारगुजारी पर कहा कि कर्ज माफी पर बादल परिवार पहले कहते थे कि ये नही हो सकता, और अब सुखबीर कहते है कि दो लाख कम है। उन्हें ऐसा लगता है तो वह चले प्रधानमंत्री के पास और कर्जे माफ कराये जा सके।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article