बगावत की अटकलों पर बोले सुनील राउत-गद्दारों का चेहरा देखने गुवाहाटी क्यों जाऊं?
सुनील राउत ने उन्हें लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं गुवाहाटी क्यों जाऊं? मैं शिवसेना का आदमी हूं और आखिरी क्षण तक शिवसेना में ही रहूंगा।
11:33 AM Jun 27, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत के भाई सुनील राउत के बगावत की अटकलों ने हलचल मचा दी थी। लेकिन सुनील राउत ने उन्हें लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं गुवाहाटी क्यों जाऊं? मैं शिवसेना का आदमी हूं और आखिरी क्षण तक शिवसेना में ही रहूंगा।
Advertisement
सुनील राउत ने सोमवार को कहा कि मैं गुवाहाटी क्यों जाऊं? मैं गोवा जा सकता हूं। गुवाहाटी में क्या गद्दारों का चेहरा देखने जाऊंगा। मैं शिवसेना का आदमी हूं। मैं अपने आखिरी क्षण तक शिवसेना में ही रहूंगा और शिवसेना का ही काम करूंगा। अब जितने लोग बचे हैं हम उनसे ही महाराष्ट्र में शिवसेना को बढ़ाएंगे।
महाराष्ट्र संकट : बागी गुट में आगे की रणनीति पर चर्चा, एकनाथ शिंदे ने 2 बजे बुलाई बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनील राउत 2019 में एमवीए गठबंधन के गठन के बाद बनी उद्धव सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से खुश नहीं है। ये भी कहा जा रहा था कि सुनील पिछले दो दिनों से विद्रोही समूह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बागी विधायकों का एक वर्ग उन्हें अपने साथ लेने के पक्ष में नहीं है।
महाराष्ट्र में नए राजनीतिक विकल्प की तलाश शुरू
Advertisement
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला बागी गुट राज ठाकरे के संपर्क में हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में नए राजनीतिक विकल्प की तलाश शुरू हो गई है। शिंदे गुट ठाकरे नाम और हिंदुत्व दोनों को नहीं छोड़ना चाहता है। ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट के 38 विधायक राज ठाकरे की पार्टी मनसे में शामिल हो सकते हैं। एकनाथ शिंदे ने इस मसले पर राज ठाकरे से दो बार फोन पर बातचीत भी की है। इस बात की जानकारी मनसे के एक नेता ने दी।
Advertisement