W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘हेरा फेरी 3’ में Akshay Kumar की वापसी पर Sunil Shetty ने कही बड़ी बात, बोले- ‘अभी भी उम्मीद बची है’

2000 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म ‘हेरा फेरी’ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी इस फिल्म की जान है। इनमें से एक के भी बिना ये फिल्म अधूरी है। कुछ दिनों पहले खबर आई कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन सुनील शेट्टी को उम्मीद है कि चीजें अभी भी ठीक हो सकती है।

10:20 AM Nov 17, 2022 IST | Desk Team

2000 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म ‘हेरा फेरी’ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी इस फिल्म की जान है। इनमें से एक के भी बिना ये फिल्म अधूरी है। कुछ दिनों पहले खबर आई कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन सुनील शेट्टी को उम्मीद है कि चीजें अभी भी ठीक हो सकती है।

‘हेरा फेरी 3’ में akshay kumar की वापसी पर sunil shetty ने कही बड़ी बात  बोले  ‘अभी भी उम्मीद बची है’
Advertisement

अक्षय कुमार ने अपने
ब़ॉलीवुड करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन साल 2000 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म हेरा फेरी लोगों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में
अक्षय के राजू के किरदार की लोगों के दिलों में एक ऐसी पहचान है जिसे
आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है। इस फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार नजर
नहीं आने वाले है। इस खबर के बाद फैंस को झटका तो लगा ही लेकिन अक्षय के को-स्टार
सुनील शेट्टी को भी यकीन नहीं हो रहा है।

Akshay Kumar, Suniel Shetty hint at Hera Pheri 3: 'Phir thodi hera pheri  kar le?' | Entertainment News,The Indian Express

अक्षय कुमार,
सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी इस फिल्म
की जान है। इनमें से एक के भी बिना ये फिल्म अधूरी है। कुछ दिनों पहले ही परेश
रावल ने कंफर्म किया था कि अक्षय कुमार हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन सुनील शेट्टी को उम्मीद है कि चीजें अभी भी ठीक हो
सकती है और अक्षय फिल्म में वापसी कर सकते है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के
दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि वो जल्द ही फिल्म के प्रोड्यूसर से अक्षय को इस फिल्म
में वापस लाने के लिए बात करेंगे।

Hera Pheri 3 Is Indeed Happening & This Time It's Confirmed By 'Raju' Akshay Kumar, 'Shyam' Suniel Shetty As They Say

सुनील शेट्टी
कहते हैं, ‘सब कुछ ट्रैक पर चल रहा
था। सारी बातचीत भी हो गई थी, लेकिन मुझे नहीं
पता अचानक क्या हुआ और अक्षय फिल्म से हट गए। अक्षय, परेश और मैंने इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी और अब इस
ट्विस्ट ने मुझे चौंका दिया है। ‘हेरा फेरी 3′
अक्षय के बिना पहले जैसी नहीं हो सकती। ये राजू,
बाबू भैया और श्याम के बिना अधूरी रहेगी। मैं
देखना चाहता हूं कि क्या चीजें अभी भी ठीक हो सकती हैं।‘

Akshay Kumar breaks silence on Hera Pheri 3 and apologizes to fans: “I feel  very sad that I'm unable to do it because I am not happy with how the  things have

कुछ दिनों पहले
ही अक्षय ने एक मीडिया इंटरव्यू में ‘हेरा फेरी3′ को छोड़ने पर दुख
जताया था। साथ ही कारण बताते हुए कहा था कि वो इस फिल्म के स्क्रीनप्ले और
स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने
ये फिल्म करने से मना कर दी।

Photo: Akshay Kumar “loves catching up” with his “oldest friend” Suniel  Shetty

अक्षय की इन
बातों ने फैंस को काफी निराश कर दिया था लेकिन अब सुनील शेट्टी की बातों से लग रहा
है कि शायद अक्षय कुमार अपना फैसला बदल लें और ‘हेरा फेरी3’ में वापसी कर लें। अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा खुशी अक्षय कुमार के फैंस को
होगी जो उनके बिना हेरा फेरी 3’ को इमेजिन ही नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×