W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sunita Ahuja : सुनीता आहूजा ने धर्मेद्र के लिए की माता रानी से मांगी दुआ, कहा- पंजाबी लोग हार नहीं मानते

01:47 PM Nov 12, 2025 IST | Sneha Rai
sunita ahuja   सुनीता आहूजा ने धर्मेद्र के लिए की माता रानी से मांगी दुआ  कहा  पंजाबी लोग हार नहीं मानते
Govinda health news-Source : Social Media

Sunita Ahuja : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने धर्मेंद्र के लिए माता रानी से प्राथना की है आपको बता दे की गोविंदा के तबियत खराब होने के कारण गोविंदा हॉस्पिटल में एडमिट हैं। और गोविंदा की खराब तबीयत के बीच सुनीता आहूजा ने धर्मेद्र के लिए की माता रानी से दुआ मांगी है। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के लिए माता रानी से प्रार्थना की है। सुनीता ने कहा, "मैं माता रानी से कल से प्रार्थना कर रही हूं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मेरी तो दिल से दुआ है कि वह पहले की तरह एकदम तंदरुस्त और मस्त हो जाएं। पंजाबी लोग कभी हार नहीं मानते"

Advertisement

Govinda health news : Govinda की तबीयत

Govinda health news-Source : Social Media
Govinda health news-Source : Social Media

गोविंदा की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता को मंगलवार रात 1 बजे के करीब तेज सिरदर्द, चक्कर आना और सिर में भारीपन की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। सूत्रों के मुताबिक पता चला की 'उन्हें तेज सिरदर्द और सिर में भारीपन महसूस हो रहा था। उन्हें चक्कर भी आ रहा था, जिसके चलते उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। उन्हें कल रात भर्ती कराया गया था।

Advertisement

सुनीता आहूजा का बयान

Govinda health news-Source : Social Media
Govinda health news-Source : Social Media

सुनीता आहूजा ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं चाहती हूं कि वह पहले की तरह एकदम तंदरुस्त और मस्त हो जाएं। मेरी तो दिल से माता रानी से दुआ है बस और सुनीता ने बताया कि गोविंदा कल उनसे मिलने गए थे, लेकिन वह मुंबई में नहीं थीं। उन्होंने कहा, "वो हमारे फैमिली के सबसे फेवरेट एक्टर हैं और वह ही मैन हैं।

Advertisement

गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता

Govinda health news-Source : Social Media
Govinda health news-Source : Social Media

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, नमन गोविंदा और टिना गोविंदा। सुनीता आहूजा एक सफल व्यवसायी हैं और उन्होंने अपने पति के साथ कई फिल्मों में काम किया है सुनीता आहूजा ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के लिए माता रानी से प्रार्थना की है और गोविंदा की तबीयत के बारे में भी चिंता व्यक्त की है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं

Sunita Ahuja का बयान वायरल

Govinda health news-Source : Social Media
Govinda health news-Source : Social Media

Sunita Ahuja का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोगों को यह बात खल गई कि उन्होंने Dharmendra के लिए तो दुआ की, लेकिन अपने पति गोविंदा के स्वास्थ्य पर एक शब्द भी नहीं कहा। इसी वजह से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, “खुद का पति अस्पताल में भर्ती है, और इन्हें दूसरों की चिंता है।” जबकि एक अन्य ने लिखा, “पहले अपने पति को तो देख लो।”

Also Read : Dharmendra Success Story : 200 रुपये से बॉलीवुड के ही-मैन तक, Dharmendra की संघर्ष भरी कहानी

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×