W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष यात्रा का समापन

05:36 AM Mar 15, 2025 IST | Neha Singh

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष यात्रा का समापन

अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

शनिवार की सुबह SpaceX ने अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। यह मिशन सुनीता विलियम्स जोकि नासा की अंतरिक्ष यात्रिका है उनको वापिस लाने के लिए शुरू किया गया है। क्रू-10 में कुल मिलाकर 4 एस्ट्रोनॉट्स होंगे जोह क्रू-9 में शामिल एस्ट्रोनॉट्स को वापिस लाने में मददत करेंगे जिसमे सुनीता विलियम्स और बूच विल्मोर भी शामिल है। यह मिशन हफ्ते के शुरू में ही लांच होना था लेकिन कुछ तकीनीकी समस्याओं और लांच एरिया में तेज़ हवा के चलते मिशन लांच में रुकावट आई। SpaceX फाल्कन 9 रॉकेट जो क्रू ड्रैगन कैप्सूल को लोए जाने वाला था, उसने शनिवार 15 मार्च को करीब 4:33 बजे IST पर उड़न ली।

Advertisement

Sunita Williams अंतरिक्ष में कैसे कर रही है गुजारा, कैसे होता है पानी और खाने का जुगाड़ | Space |

Advertisement

यह मिशन NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम में ही शामिल है और यह ISS में चार नए अंतयात्रियों को लेकर आएगा। इसमें NASA के निकोल एयर्स और ऐनी मैकक्लेन, JAXA के ताकुया ओनिशी और Roscosmos के किरिल पेसकोव के नाम शामिल हैं। यह उम्मीद है की क्रू-9 की टीम, 19 मार्च से पहले ISS से निकलेगी। सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर के साथ, 2024 के जून में उड़ाए गए बोइंग स्टरलाइनर अंतरिक्ष यान में समस्याओं की वजह से ISS में लम्बे वक्त तक ररुकी हुई है।

Advertisement

ट्रंप का कहना

जैसे ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी गद्दी संभाली वैसे ही उन्होंने Elon Musk को दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने का काम सौप दिया। उन्होंने बोलै कि, ” दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द वापस लाया जाए। ”

सुनीता विलियम्स पिच्लोए साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गयी थी। जिससे उन्हें एक हफ्ते बाद वापिस आना था। लेकिन बोइंग स्टरलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वह अभी तक वही पर फसी हुई है। दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग और नासा के जायंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर स्पेस गए थे।

Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×