टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सनी लियोन ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर किया कमेंट! एक्ट्रेस ने कहा-'आप मेरा मुकाबला नही कर सकती!'

बॉलीवुड की फेमस और अतरंगी फैशन डिज़ाइनर उर्फी जावेद इन दिनों अपने अतरंगी कपड़ो के साथ-साथ छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो स्पिलट्सविला 14 में भी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।वही शो में उर्फी के फैशन सेंस को देख शो की जज सनी लियोन भी उर्फी के कपड़ो पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाई।

01:09 PM Dec 02, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की फेमस और अतरंगी फैशन डिज़ाइनर उर्फी जावेद इन दिनों अपने अतरंगी कपड़ो के साथ-साथ छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो स्पिलट्सविला 14 में भी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।वही शो में उर्फी के फैशन सेंस को देख शो की जज सनी लियोन भी उर्फी के कपड़ो पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाई।

बॉलीवुड की फेमस और अतरंगी फैशन डिज़ाइनर उर्फी जावेद इन दिनों अपने अतरंगी कपड़ो के साथ-साथ छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो स्पिलट्सविला 14 में भी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। MTV के शो स्पिलट्सविला 14 में उर्फी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं। जहां एक्ट्रेस जमकर गेम खेलती हुई नजर आ रही हैं। और बाकि के कंटेस्टेंट पर पूरी तरह से भारी पड़ती हुई भी दिख रही हैं। वही शो में उर्फी के फैशन सेंस को देख शो की जज सनी लियोन भी उर्फी के कपड़ो पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाई। 
दरअसल हाल ही में स्पिलट्सविला 14 के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो आउट हुआ हैं। जिसमें शो की जज सनी लियोन उर्फी जावेद के कपड़ो पर कमेंट करती हुई दिख रही हैं। दरअसल अपकमिंग एपिसोड में उर्फी जावेद ब्लैक नेट की एक ड्रेस पहनी नजर आएंगी। जिसमें उन्होंने अपनी चेस्ट को दो बतखों से ढका होगा। सनी लियोनी, उर्फी के इसी स्टाइल से इंप्रेस होकर तारीफ करती नजर आएंगी। 
जहां सनी लियोनी कहती हैं, ‘उर्फी तुम्हारा आउटफिट अमेजिंग और बीच वियर के तौर पर एकदम परफेक्ट है। वही सनी लियोनी से तारीफ सुनकर उर्फी कहती हैं, ‘मैं अपने यूनिक ड्रेस सेंस के लिए पहचानी जाती हूं। आप मुझसे मुकाबला कर सकती हैं लेकिन मेरे आउटफिट्स से नहीं कर सकती हैं। 

Advertisement

ये हमेशा ही लोगों की इमेजिनेशन से बाहर होता है.’ स्पिलट्सविला 14 के अपकमिंग एपिसोड में सिर्फ सनी लियोनी  ही नहीं शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी भी उर्फी के लिए गाना गाते नजर आते हैं। और ये कहते दिखेंगे की ‘मुझे तुम्हारी कपड़ों की च्वाइस पसंद है और ये बेहद अच्छा लग रहा है.’ 
वही शो में उर्फी काफी अच्छा गेम खेलती हुई दिख रही हैं। और बाकी के कंटेस्टेंट के लिए उर्फी एक तगड़ा कम्पटीशन भी बनती हुई नजर आ रही हैं। वही उर्फी अपने कातिलाना अदाओं और अपने अद्भुत ड्रेस के जरिए शो में आए बॉयज कंटेस्टेंट के भी होश उड़ाती हुई दिख रही हैं। वेल अभी  आगे के हुए एपिसोड्स में उर्फी और कितने अतरंगी कपडे लेकर आती हैं और अपने गेम को और कितना स्ट्रांग बनाती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 
Advertisement
Next Article