For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लगाने नहीं, पीने वाला सनस्क्रीन! चिलचिलाती धूप में त्वचा को मिलेगी Drinkable Protection

पीने वाला सनस्क्रीन: त्वचा की सुरक्षा का नया तरीका

01:45 AM May 18, 2025 IST | IANS

पीने वाला सनस्क्रीन: त्वचा की सुरक्षा का नया तरीका

लगाने नहीं  पीने वाला सनस्क्रीन  चिलचिलाती धूप में त्वचा को मिलेगी drinkable protection

ड्रिंकेबल सनस्क्रीन एक नया विकल्प है, जिसे पीने से त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षा मिलती है। विशेषज्ञ इसे प्रभावी मानते हैं, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और स्वस्थ रखते हैं। यह सनबर्न और झुर्रियों से भी बचाव करता है।

गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। चिलचिलाती धूप, तपन, उमस का प्रकोप शुरू हो चुका है। ऐसे में बाहर निकलते वक्त त्वचा को सूर्य की किरणों से सुरक्षित रखना जरूरी है। सनस्क्रीन एक बेहतर ऑप्शन है। हालांकि, इंटरनेट पर आजकल लगाने वाला नहीं, बल्कि पीने वाला सनस्क्रीन छाया हुआ है।

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा पीने वाले सनस्क्रीन की तारीफ और खूबियों को लेकर बताती हैं कि पीने वाले सनस्क्रीन को विशेषज्ञ त्वचा को सुरक्षित रखने का एक बेहतर ऑप्शन मानते हैं।

उन्होंने बताया, “गर्मी के मौसम में त्वचा को सुरक्षित रखने की जरूरत होती है। सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन बेहद अहम है। आपकी त्वचा को अंदर से बाहर तक सुरक्षित रखने की कड़ी में सनस्क्रीन पहला कदम है। बाजार में अब ड्रिंकेबल सनस्क्रीन आ गया है, जिसे स्किन पर लगाने की बजाय पीना होगा। इसके बाद यह शरीर में जाकर स्किन के प्रोटेक्शन का काम करेगा।

कई कंपनियों के अनुसार, ‘ड्रिंकेबल सनस्क्रीन’ से शरीर के अंदर ऐसे तत्व एक्टिव हो जाते हैं, जो त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करते हैं। इसे पीने के बाद धूप में सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

विशेषज्ञ भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह त्वचा को सुरक्षित रखने में कारगर है। वे बताते हैं, “ड्रिंकेबल सनस्क्रीन एक तरह का लिक्विड सप्लीमेंट है, जिसमें पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपकी त्वचा को सनबर्न, काले धब्बे, चेहरे पर होने वाले मुहांसों और समय से पहले बूढ़ा होने यानी झुर्रियों से बचाते हैं। इसे केवल एक बार पीने की जरूरत होती है, आप चाहें तो दो बार भी पी सकते हैं। इससे कोई दाग नहीं पड़ता, कोई चिंता नहीं! बस पानी में मिलाकर पीना होता है और आप पूरे दिन सुरक्षित रह सकते हैं।”

ड्रिंकेबल सनस्क्रीन के फायदों पर नजर डालें तो इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से भी सुरक्षित करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी और विटामिन ई स्किन को स्ट्रेस से दूर रखने के साथ ही मुलायम भी बनाते हैं। यह बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करते हैं और चेहरे पर निखार लाते हैं।

Facial Acupuncture: चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ कई समस्याओं का समाधान है छोटी सी ‘सुई’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×