टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आपूर्ति बढ़ी : रुपये को पंख लगे

बाजारों में डॉलर, पौंड, येन व यूरो के अलावा कुछ अन्य विदेशी मुद्राओं की आपसी कन्वर्ट प्रतिस्रधात्मक बिकवाली के चलते रुपये को पंख लग गये।

12:53 PM Mar 11, 2019 IST | Desk Team

बाजारों में डॉलर, पौंड, येन व यूरो के अलावा कुछ अन्य विदेशी मुद्राओं की आपसी कन्वर्ट प्रतिस्रधात्मक बिकवाली के चलते रुपये को पंख लग गये।

नई दिल्ली : गत सप्ताह घरेलू व विदेशी मुद्रा बाजारों में डॉलर, पौंड, येन व यूरो के अलावा कुछ अन्य विदेशी मुद्राओं की आपसी कन्वर्ट प्रतिस्रधात्मक बिकवाली के चलते रुपये को पंख लग गये। भारतीय मुद्रा डॉलर के सामने उक्त अवधि में 70.80 से बढ़त पर अंत में 69.93 प्रति डॉलर के लगभग अच्छा कारोबार करते देखा गया। यूरो मुद्रा के सापेक्ष भी रुपया 80.50 से बढ़ते हुए 78.44 प्रति यूरो एवं पौंड के सामने भी 93.71 से बढ़त लेकर अंतिम सत्र में 91.31 प्रति पौंड पर सुने गये।

Advertisement

वहीं कच्चा तेल अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में घट-बढ़ के बाद अंतिम सत्र में 62 सेंट घटकर 56.06 डॉलर प्रति बैरल पर बंद होते देखा गया। आलोच्य सप्ताह घरेलू व विदेशी मुद्रा बाजारों में विदेशी मुद्राओं की आपूर्ति के अलावा पौंड, यूरो, येन व डॉलर के बीच प्रतिस्र्धात्मक कन्वर्ट बिकवाली के चलते अंदरूनी रुपये को मजबूती मिली। भारतीय रुपया उक्त विदेशी मुद्राओं पौंड, यूरो, डॉलर के सापेक्ष अंतिम सत्र में क्रमश: करीब 1.50 रुपए, 2 रुपए, 1 रुपया मजबूत हुआ था। रुपये के सामने येन कमजोर रहा।

उधर कच्चा तेल भी विदेशों में मंदे में बंद होकर तेल उत्पादक देशों की सप्लाई बढऩे एवं निर्यात ऑर्डर में कमी की खबरों से तेल उत्पादक देशों की मुद्राओं में भी सुस्ती रही। रूबल की तुलना में भारतीय रुपया गत सप्ताह 1.07 से बढ़कर अंत में 1.05 प्रति रूबल पर कारोबार करते देखा गया।

मुद्रा बाजारों अनुभवी निवेशकों द्वारा यह देखे जाने के समाचार थे कि पौंड व यूरो की बिकवाली अधिक हुई तथा इन मुद्राओं को डॉलर के अलावा अन्य मुद्राओं में कन्वर्ट बिकवाली अधिक सुनी गयी, जिससे पौंड व यूरो की तुलना में डॉलर की बिकवाली कमजोर रही तथा गत सप्ताह यूरो के सामने 1.13 से बढ़त लेकर अमेरिकन डॉलर अंत में 1.12 प्रति यूरो तथा पौंड के सामने 1.32 की तुलनात्मक अंत में 1.30 प्रति पौंड पर मजबूत रहा।

Advertisement
Next Article