Punjab में बढ़ा गन्ने का समर्थन मूल्य, अब क्या होगा प्रति क्विंटल रेट?
Support Price of Sugarcane : राज्य सरकार ने पिछले सीजन में भी 11 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ोतरी की थी। किसानों ने उसका विरोध किया था।
Sugarcane Support Price : पंजाब के किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने गन्ने के राज्य समर्थन मूल्य को 10 रुपये बढ़ा दिया है। विभाग ने गन्ने का राज्य समर्थन मूल्य 291 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल किया है। इसे गन्ने के पिराई सीजन वर्ष 2024-25 के लिए लागू किया जाएगा।
नई फसलों के बराबर होगा गन्ने का समर्थन मूल्य
ऐसे ही भारत सरकार ने पिछले साल अधिसूचित किस्मों सी-बीपीओ98, सी-बीपीओ93, 94, 91, सी-ओ0238, सी-जेओ88 के लिए 391 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया था। 15 जनवरी से इन गन्ना का समर्थन मूल्य नई फसलों के बराबर होगा। ये शुल्क पिराई सीजन 2024-25 शुरू होने के साथ लागू होंगे।
निजी मिलों से भुगतान बाद सरकार देगी सब्सिडी
विभाग का कहना है कि निजी चीनी मिलों की ओर से गन्ने की पिछली और इस बार की किस्मों के लिए क्रमवार 391 और 401 रुपये प्रति क्विंटल में से 329.50 और 339.50 रुपये जारी होंगे। बकाया राशि 61.50 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा गन्ना काश्तकारों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। निजी मिलों से भुगतान मिलने के बाद ही सरकार द्वारा यह सब्सिडी राशि जारी की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।