असम में कांग्रेस से टिकट चाह रहे उम्मीदवार पर दूसरे आकांक्षी प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हमला
असम में रविवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के आयोजन स्थल के बाहर हुए हमले में पार्टी से टिकट चाह रहे एक उम्मीदवार घायल हो गए। पार्टी से टिकट चाह रहे एक अन्य नेता के समर्थकों ने यह हमला किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
11:24 PM Mar 07, 2021 IST | Shera Rajput
असम में रविवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के आयोजन स्थल के बाहर हुए हमले में पार्टी से टिकट चाह रहे एक उम्मीदवार घायल हो गए। पार्टी से टिकट चाह रहे एक अन्य नेता के समर्थकों ने यह हमला किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पार्टी की एक महिला नेता भी इस घटना में घायल हो गईं।
असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर निर्णय के लिए गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित एक लक्जरी रिसॉर्ट में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है।
कमलपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के सैकड़ों समर्थक सुबह यह खबर फैलने के बाद कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए कि उसी सीट से असम गण परिषद (अगप) विधायक सत्यब्रत कलिता के कांग्रेस में शामिल होने और वहां से उन्हें टिकट मिलने की संभावना है।
अगप ने यह सीट अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को सौंप दी है, जिसने यहां से दिगंत कालिता को मैदान में उतारा है।
हरीश पटवारी और किशोर भट्ट के समर्थकों ने सत्यब्रत कलिता को टिकट देने के विचार का विरोध किया।
सूत्रों ने बताया कि नारेबाजी के बीच भट्ट के समर्थकों के कथित हमले में पटवारी को चेहरे पर चोट लग गई, जब वह कार्यक्रम स्थल के अंदर जा रहे थे।
एक अन्य महिला नेता को भी हाथापाई के दौरान चोट लगी।
कांग्रेस नेताओं के सुरक्षा अधिकारियों ने फिर भीड़ को नियंत्रित किया और बाद में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई भी बैठक से बाहर आए और भीड़ से कहा कि वहां से चले जाएं, अन्यथा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement