Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महेश बाबू के बयान को सपोर्ट करते हुए शाहरुख़ खान के बारे में ये क्या बोल गए 'मेजर' एक्टर अदीवी सेष

महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। टॉलीवूड के सबसे सफल एक्टर्स में से एक महेश बाबू अक्सर ही अपनी फिल्मो की वजह से लाइमलाइट में रहते है।

01:36 PM May 30, 2022 IST | Desk Team

महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। टॉलीवूड के सबसे सफल एक्टर्स में से एक महेश बाबू अक्सर ही अपनी फिल्मो की वजह से लाइमलाइट में रहते है।

महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। टॉलीवूड के सबसे सफल एक्टर्स में से एक महेश बाबू अक्सर ही अपनी फिल्मो की वजह से लाइमलाइट में रहते है।  महेश बाबू फ़िलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘मेजर’ के प्रमोशन में लगे हुए।  इस फिल्म में महेश बाबू एक्टिंग करते हुए तो नहीं दिखेंगे लेकिन इस फिल्म को महेश बाबू ने प्रोडूस किया है। 


Advertisement


इस फिल्म में मैन लीड में नज़र आने वाले साउथ एक्टर ‘अदीवी सेष’ है।  जो इससे पहले बाहुबली जैसी PAN इंडिया फिल्म में नज़र आ चुके है।  अब एक बार फिर वह मेजर से हिंदी दर्शको को लुभाने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले महेश बाबू ने एक बयान दिया था जिसकी वजह से वह काफी ट्रोल हुए थे। 




महेश से जब पूछा गया की वह कब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे तो उन्होंने कहा था ‘ ‘Bollywood can’t afford me. I don’t want to waste my time’ ।  उनके इस बयान से काफी बवाल हुआ था।  अब मेजर में काम कर रहे अदीवी ने महेश का सपोर्ट किया है। फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे अदीवी सेष ने जब महेश के बॉलीवुड वाले बयान को लेकर बात की गयी।



 इस पर अदीवी ने कहा ‘महेश सर के ह्यूमर को हम सब जानते हैं। यह आधे मजाक में कहा गया था। लेकिन जब आप एक सेंटेंस को हैडलाइन बनाकर दिखते हो t यह बहुत अलग तरीके से दीखता है। यहां तक ​​कि अगर आप उस क्लिप को पांच बाकि आंसर के बिना देखते हैं, तो यह बहुत अलग तरीके से दिखती है। यहाँ सभी ने ठीक ऐसा ही किया; उन्होंने इसे बस चला दिया। हां, हम बहुत sudden थे क्योंकि इसे आधा मजाक में कहा गया था। हम साउथ इंडियन लोग इस बात को  जानते  हैं कि महेश बाबू अपनी मजाकिया और मजेदार कमैंट्स के लिए जाने जाते हैं, और मैंने शाहरुख (खान) सर को ऐसा करते देखा है, लेकिन वे सुर्खियां नहीं बनते।



आपको बता दे मेजर फिल्म अगले महीने 3 जून को रिलीज़ होगी जो कमल हासन की विक्रम और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज से कलश करेगी।  जिस पर बयान देते हुए अदीवी ने एक इंटरव्यू में कहा था की समुन्द्र में बहुत साडी फिश होती है और एक गोल्ड फिश होती है हमारी फिल्म गोल्डफिश है।  फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते है ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा। 

Advertisement
Next Article