Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ranbir Kapoor को सपोर्ट करना Gauahar Khan को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

हालांकि एक्टर ने इसके लिए लोगों से माफी मांग ली थी। लेकिन अब रणबीर की फिल्म रॉकेट सिंह में कोस्टार रही एक्ट्रेस गौहर खान ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर लोगों से नार्मल रहने की अपील की है।

04:07 PM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

हालांकि एक्टर ने इसके लिए लोगों से माफी मांग ली थी। लेकिन अब रणबीर की फिल्म रॉकेट सिंह में कोस्टार रही एक्ट्रेस गौहर खान ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर लोगों से नार्मल रहने की अपील की है।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर
और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी है। इस
बीच रणबीर बहुत से कंट्रोवर्सी में भी फंसते दिखाई दिए। हाल ही में एक्टर ने आलिया
की वजन को लाइव सेशन में एक मजाक किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क
गए थे। लोगों ने रणबीर को इसके लिए जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि एक्टर ने इसके लिए
लोगों से माफी मांग ली थी। लेकिन अब रणबीर की फिल्म रॉकेट सिंह में कोस्टार रही
एक्ट्रेस गौहर खान ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर लोगों से नार्मल रहने की अपील की है।

रणबीर कपूर को सपोर्ट करती
दिखी गौहर खान

Advertisement

पिछले कुछ दिनों
से विवादों में रहे एक्टर रणबीर कपूर को गौहर को सपोर्ट किया है। उन्होंने रणबीर
कपूर के एक वीडियो को ट्रोल किए जाने पर लोगों को जमकर लताड़ लगाई है। गौहर खान ने
लोगों से पति-पत्नी के रिश्ते में हल्के-फुल्के मजाक को लेकर नॉर्मल रहने की अपील
की। गौहर ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “आजकल लोग
कुछ ज्यादा ही संवेदनशीलहो गए हैं। अब
अपनी बीवी से कुछ हलका फुलका मजाक करने पर भी पाबंदी है
, क्या पता कौन कहां पे ऑफेंड हो जाए। चिल पिल ले
लो यार
, लाइट लो, यह दुनिया के बहुत
सारे मुद्दों को हल कर देगा।”

बता दें कि कुछ
दिन पहले एक लाइव सेशल में मीडिया और फैंस से बात करते समय रणबीर ने आलिया के वजन
पर कमेंट कर दिया था। रणबीर ने आलिया की ओर इशारा करके कहा था कि
, ‘फिलहाल कोई है जो फैल गया है
इस कमेंट् पर नेटिज़न्स
भड़क गए थे और रणबीर को जमकर ट्रोल किया गया था।

हालांकि ट्रोल
किए जाने के बाद रणबीर कपूर ने चेन्नई में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए एक
प्रेस कार्यक्रम के दौरान इस बारे में बात की और कहा,
सबसे पहले, मैं अपनी पत्नी से उसके आने से मेरी लाइफ में
जो कुछ भी है उससे प्यार करता हूं। यह एक मजाक था जो लोगों को अच्छा नहीं लगा। मेरा
इरादा मजाक उड़ाने का नहीं था। मैंने बाद में आलिया से इस बारे में बात की और वह
हंस पड़ीं। मेरे जोक्स के साथ ये समस्या है कि वो मेरे फेशियल एक्सप्रेशन से मैच
नहीं हो पाते हैं। मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जो इस बात पर भड़के थे।

हालांकि रणबीर के
सपोर्ट में बोलना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर लोग गौहर को जमकर
ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि पति-पत्नी वाले मजाक घर पर करें
, पब्लिक प्लेस में आकर प्रेग्नेंट पत्नी के वजन का मजाक उड़ा गलत हरकत थी। ये
सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट लगा।”

Advertisement
Next Article