Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहिंग्या मुस्लिमों का समर्थन करना BJP नेता पर पड़ा भारी, पार्टी ने किया सस्पेंड

NULL

12:42 PM Sep 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

रोहिंग्या मुसलमानों के लिए दुआ करना बीजेपी नेता पर भारी पड़ा। असम की बीजेपी नेता बेनजीर अरफान को रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में आवाज उठाना मुश्किल में डाल गया है। उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। बेनजीर असम बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और तीन तलाक के खिलाफ पार्टी का चेहरा रह चुकी हैं।

Advertisement

दरअसल, बेनजीर ने अपने कई फेसबुक पोस्ट में म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया है। जिसके बाद उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। बीते गुरुवार को पार्टी के सेकेट्ररी दिलीप ने उन्हें एक लेटर भेजकर ये सूचना दी। उन्होंने उनसे तीन दिनों के अंदर इस मुद्दे पर सफाई देने को कहा है।

Source

पेशे से इंजिनियर बेनजीर का कहना है कि इस तरह से पार्टी से निकालना मेरी बेइज्जती करना है। इस पूरे प्रकरण से नाराज बेनजीर ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं पार्टी हाईकमान से शिकायत करूंगी। आपको बता दें कि बेनजीर ने रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में एक मीटिंग में हिस्सा लिया था जिसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। बताते चले कि बेनजीर ने 2012 में बीजेपी ज्वाइन की थी, वहीं 2016 में हुए असम चुनावों में उन्हें चुनाव भी लड़ा था। इसके अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी रैलियों में नज़र आ चुकी हैं।

Advertisement
Next Article