For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Supreme Court Collegium: Calcutta High Court में पांच नए न्यायाधीशों की सिफारिश

Calcutta High Court में पांच नए जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव

02:08 AM Feb 28, 2025 IST | IANS

Calcutta High Court में पांच नए जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव

supreme court collegium  calcutta high court में पांच नए न्यायाधीशों की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इस लिस्ट में स्मिता दास डे, रीतोब्रोतो कुमार मित्रा, मोहम्मद तलय मसूद सिद्दीकी, कृष्णराज ठाकर और ओम नारायण राय शामिल हैं।

कोलकाता हाई कोर्ट के लिए कुल स्वीकृत 72 जजों में से वर्तमान में 44 जज हैं और 28 पद खाली हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की गत 25 फरवरी को हुई बैठक में इन पांच अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इससे पहले, भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में तीन और मद्रास उच्च न्यायालय में चार अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

वहीं, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में पांच अधिवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाता है। इसके बाद केंद्र सरकार नियुक्ति पर मुहर लगा सकती है या सभी या कुछ नामों पर आपत्ति जता सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×