W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'प्रभावी और सख्त निर्देश जारी करें...', दिल्ली-NCR की जहरीली हवा पर Supreme Court ने जताई नाराजगी!

02:33 PM Dec 15, 2025 IST | Amit Kumar
 प्रभावी और सख्त निर्देश जारी करें       दिल्ली ncr की जहरीली हवा पर supreme court ने जताई नाराजगी
Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)

Supreme Court on Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों (एनसीआर) में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण ने लोगों की सेहत पर गंभीर असर डालना शुरू कर दिया है। इस बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर गहरी चिंता जताई। अदालत ने कहा कि अब ऐसे आदेश दिए जाने चाहिए जो केवल कागज़ों तक सीमित न रहें, बल्कि ज़मीन पर सही तरीके से लागू भी हो सकें। कोर्ट ने साफ किया कि वह प्रभावी और सख्त निर्देश जारी करेगा।

Advertisement

चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि प्रदूषण की समस्या सभी को पता है, लेकिन अब जरूरी है कि ऐसे नियम बनाए जाएं जिनका पालन मजबूरी में भी कराना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े शहरों में लोग अपनी जीवनशैली बदलना नहीं चाहते, लेकिन इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और कमजोर वर्ग को उठाना पड़ता है।

Advertisement

Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)
Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)

Supreme Court on Delhi Pollution: 17 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि 17 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण से जुड़े मामलों की फिर से सुनवाई की जाएगी। इससे पहले कोर्ट यह भी कह चुका है कि प्रदूषण को सिर्फ सर्दियों में होने वाली समस्या मानकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अब इस मुद्दे पर महीने में दो बार सुनवाई करने का फैसला लिया गया है ताकि स्थायी समाधान निकाला जा सके।

Advertisement

Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)
Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)

Delhi NCR Air Pollution Crisis: ग्रेप-IV लागू, फिर भी हालात गंभीर

हालांकि दिल्ली में ग्रेप-IV (GRAP-IV) के तहत सख्त पाबंदियां लागू हैं, इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। यह स्थिति लगातार तीसरे दिन बनी हुई है।

Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)
Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)

Supreme Court New Guidelines: घना कोहरा बना अतिरिक्त परेशानी

प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने भी हालात और मुश्किल बना दिए हैं। सोमवार को इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता सिर्फ 50 मीटर तक रह गई, जबकि सफदरजंग इलाके में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)
Supreme Court on Delhi Pollution (source: social media)

Air Pollution Crisis: किन इलाकों में कितना प्रदूषण?

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब स्थिति में है। आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नरेला और मुंडका जैसे इलाकों में एक्यूआई 450 से ऊपर दर्ज किया गया, जो “बहुत गंभीर” श्रेणी में आता है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की स्थिति भी बेहद खराब बनी हुई है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण “खराब” श्रेणी में है। डॉक्टरों का कहना है कि इस स्तर का प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है। लोगों को बाहर निकलने से बचने, मास्क पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Breaking: MGNREGA की जगह अब VB-G RAM G रोजगार कानून लाएगी सरकार, जानें पहले से कितना है अलग?

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×