Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'मैच होने दीजिए, हम रोक नहीं..', भारत-पाकिस्तान मैच पर सुप्रीम कोर्ट ने झाड़ा पल्ला

12:13 PM Sep 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Supreme Court on India Pakistan Match

Supreme Court on India Pakistan Match: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार से लेकर बातचीत तक बंद हैं। ऐसे में 14 सितंबर को होने वाले भारत पाकिस्तान टी 20 मैच को रद्द करने की मांग तेज थी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरूवार, 11 सितंबर 2025 को सुनवाई करने से साफ़ इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि, " 'मैच होने दीजिए. हम रोक नहीं लगाएंगे'.

India vs Pakistan T20 Match: भारत-पाक मैच पर विवाद

Advertisement
India vs Pakistan T20 Match

Supreme Court on India Pakistan Match: बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग को लेकर चार लॉ की छात्राओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका करने वाले छात्राओं ने याचिका में पहलगाम आतंकी हमले समेत दूसरी घटनाओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ मैच को राष्ट्रीय भावनाओं का मजाक बताया गया था।

Supreme Court Orders: कोर्ट का फैसला

Supreme Court Orders

गुरुवार, 11 सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई, जिसमें 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच पर आपत्ति जताई गई थी। यह मामला जस्टिस जे.के. महेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ के समक्ष रखा गया।

कोर्ट रूम में क्या-क्या हुआ?

Supreme Court Orders

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि चूंकि मैच रविवार को है, इसलिए याचिका को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया जाए। इस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वे मैच पर कोई रोक नहीं लगाएंगे और इसे होने दिया जाए। जब वकील ने एक बार फिर सुनवाई की मांग दोहराई, तो बेंच ने याचिका को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया। यह याचिका उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार लॉ स्टूडेंट्स द्वारा दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना न केवल राष्ट्रीय सम्मान के विरुद्ध है, बल्कि यह जनभावनाओं को भी आहत करता है।

Supreme Court on India Pakistan Match: याचिका में क्या कहा गया?

Supreme Court on India Pakistan Match

"क्रिकेट आमतौर पर दो देशों के बीच मैत्री और सद्भाव का प्रतीक होता है। लेकिन जब हमारे सैनिक अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं और हमारे नागरिक आतंकी हमलों में जान गंवा रहे हैं, उस समय पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना यह संदेश देता है कि हम एक ऐसे देश के साथ खेल का जश्न मना रहे हैं जो आतंकवाद को शह देता है।"याचिकाकर्ताओं ने यह भी कहा कि इससे उन शहीदों के परिजनों की भावनाएं आहत हो सकती हैं जिन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद में अपने प्रियजनों को खोया है। उनके अनुसार, "राष्ट्र की प्रतिष्ठा और नागरिकों की सुरक्षा, मनोरंजन या खेल से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।"

ये भी पढ़ें :Afghanistan की तबाड़तोड़ जीत से हुई Asia Cup की शुरुआत

Abu Dhabi की तेज़ गर्मी में भी Azmatullah Omarzai ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि Hong Kong की टीम कुछ समझ ही नहीं पाई। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में Afghanistan की सबसे तेज़ T20I फिफ्टी बना डाली। जैसे ही वो बैटिंग के लिए आए, रन बनते चले गए और एक के बाद एक चौके-छक्के लगते गए।

मैच में दो तेज़ रन-आउट हुए, जिनमें से एक Azmatullah Omarzai की चतुराई का नतीजा था। वहीं Hong Kong की खराब फील्डिंग ने भी अफगानिस्तान को फायदा दिया। तीन आसान कैच छोड़े गए, जिससे अफगानिस्तान ने 188 रन बना डाले। यह स्कोर Hong Kong के लिए बहुत ज्यादा साबित हुआ, क्योंकि वो सिर्फ 94 रन ही बना पाई। 

 

Advertisement
Next Article