W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्म परिवर्तन करने वाले SC/STको नहीं मिलेगा आरक्षण लाभ, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से छिड़ सकता है विवाद

03:25 PM Dec 05, 2025 IST | Amit Kumar
धर्म परिवर्तन करने वाले sc stको नहीं मिलेगा आरक्षण लाभ  सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से छिड़ सकता है विवाद
Supreme Court Reservation Ruling (Image- Social Media)

Supreme Court Reservation Ruling: खागा तहसील (फतेहपुर) में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता ताराचंद पांडे ने हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला सनातन और हिंदू समाज के हित में महत्वपूर्ण कदम है। ताराचंद पांडे के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने 1 दिसंबर को एक अहम निर्णय सुनाया है।

Advertisement

इसमें स्पष्ट किया गया है कि जो लोग अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) से होने के बावजूद किसी अन्य धर्म, विशेषकर ईसाई धर्म, में परिवर्तित हो जाते हैं, उन्हें अब आरक्षण और करीब 72 सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा कि यदि धर्म परिवर्तन के बाद भी कोई व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पांडे ने इसे न्यायसंगत और समाज के हित में बताया।

Advertisement

Supreme Court Reservation Ruling (Image- Social Media)
Supreme Court Reservation Ruling (Image- Social Media)

Supreme Court Reservation Ruling: तहसील क्षेत्र में धर्मांतरण की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता

विहिप नेता ने आरोप लगाया कि खागा तहसील इलाके में कुछ लोग सक्रिय रूप से एससी/एसटी वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह गतिविधियां काफी समय से चल रही हैं और इससे सामाजिक संतुलन पर असर पड़ रहा है। ताराचंद पांडे ने बताया कि संगठन अब इस पूरे मामले को गंभीरता से लेगा और एक अभियान चलाकर उन लोगों को चिन्हित करेगा जो धर्मांतरण में शामिल हैं। विहिप इन्हें कानून के दायरे में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

Advertisement

Supreme Court Reservation Ruling (Image- Social Media)
Supreme Court Reservation Ruling (Image- Social Media)

Fatehpur Court News: कई गांवों में सैकड़ों परिवारों के धर्म परिवर्तन का आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि खागा तहसील के लौकियापुर, पाम्भीपुर, ऐलई, बहलोलपुर और आसपास के अन्य गांवों में लगभग 500 परिवारों ने ईसाई धर्म अपना लिया है। बावजूद इसके, वे खुद को एससी/एसटी श्रेणी का बताते हुए सरकारी सुविधाओं, छात्रवृत्ति, नौकरियों और अन्य योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। पांडे के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे मामलों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Supreme Court Reservation Ruling (Image- Social Media)
Supreme Court Reservation Ruling (Image- Social Media)

SC Verdict on Reservation Benefits: सनातन धर्म को मजबूती मिलने का दावा

विहिप नेता का कहना है कि यह निर्णय न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि सनातन धर्म की रक्षा में भी अहम योगदान देगा। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने चार महीनों तक इस विषय से जुड़े विभिन्न मामलों पर सुनवाई करने के बाद यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया। ताराचंद पांडे ने कहा कि जल्द ही विहिप पूरे खागा क्षेत्र में एक जागरूकता अभियान चलाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को कानून की जानकारी देना, धर्म परिवर्तन में शामिल लोगों को पहचानना और समाज को सही दिशा में प्रेरित करना होगा।

यह भी पढ़ें: पायलट ड्यूटी नियमों में बड़ी राहत! DGCA ने वापस लिया फैसला, देशभर में रद्द हैं 500 फ्लाइट्स

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×