छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेलों से 2,368 कैदियों को किया गया रिहा
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन का पालन करने के लिए जेलों से 2,368 बंदियों को रिहा किया गया है। इस बात की जानकारी की राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी।
01:42 PM Apr 26, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन का पालन करने के लिए जेलों से 2,368 बंदियों को रिहा किया गया है। इस बात की जानकारी की राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य की जेलों में कैदियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए शारीरिक रूप से दूरी बनाने के साथ ही कई सावधानियां बरती जा रही है। पांच केन्द्रीय जेलों, 20 जिला जेलों और आठ उप जेलों से अंतरिम जमानत, नियमित जमानत, पैरोल तथा सजा पूरी करने वाले और रिहाई के तहत 2,368 बंदियों को रिहा किया गया है।
Advertisement
मंत्री ने बताया कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने तथा लोगों को महामारी से बचाने के लिए धारा 144 का सख्ती से पालन करा रहा है। इस संबंध में समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए गए है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए 1,316 प्राथमिकियां दर्ज की गई, 1,110 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 2,020 वाहनों को जब्त किया गया तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत 97 लाख 94 हजार 595 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
Advertisement
आगरा के मेयर ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- वुहान की तरह बन सकता है शहर
साहू ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों- मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना तथा आंध्रप्रदेश की सीमाओं सहित जिले की सीमाओं को सील करते हुए आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस मुख्यालय में कोरोना वायरस संबंधित प्रकोष्ठ गठित किया गया है, जहां 24 घण्टे सभी जिलों से सतत संपर्क स्थापित कर कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में लोक निर्माण विभाग ने 40 सड़कों, 42 भवनों और 22 सेतु निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है। मंत्री ने बताया कि देश में कविड-19 की स्थिति को देखते हुए स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।

Join Channel