Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Thug Life विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा एक्शन, कर्नाटक सरकार को भेजा नोटिस!

Thug Life विवाद मामले में अगले हफ्ते होगी सुनवाई

01:57 AM Jun 13, 2025 IST | IANS

Thug Life विवाद मामले में अगले हफ्ते होगी सुनवाई

अभिनेता कमल हसन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म के विरोध में कुछ असामाजिक तत्व उन्हें खुलेआम धमकियां दे रहे हैं कि अगर यह तमिल फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई, तो थियेटरों को आग लगा दी जाएगी।

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। अभिनेता कमल हसन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी कर अगले हफ्ते इस मामले पर सुनवाई करने का फैसला लिया है।

याचिकाकर्ता एम महेश रेड्डी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार फिल्म की स्क्रीनिंग में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही और परोक्ष रूप से उनका समर्थन कर रही है।

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि फिल्म के विरोध में कुछ असामाजिक तत्व उन्हें खुलेआम धमकियां दे रहे हैं कि अगर यह तमिल फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई, तो थियेटरों को आग लगा दी जाएगी। शिकायतकर्ता के वकील ने अदालत में दलील दी कि इस तरह की धमकियों से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून-व्यवस्था दोनों पर असर पड़ रहा है। याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि वह राज्य सरकार को सभी सिनेमाघरों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दे।

Aneri Vajani के घर पर टूटा दुखों का पहाड़, दादी के निधन से टूटी एक्ट्रेस

बता दें कि कमल हासन ने ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान भाषा को लेकर टिप्पणी की थी। 28 मई को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है। उनकी इस विवादित टिप्पणी का कर्नाटक के साथ-साथ कई दूसरे हिस्सों में भी विरोध देखने को मिला। आम लोगों के साथ ही नेताओं ने भी हासन की इस टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की। भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की निंदा की और बिना शर्त माफी की मांग की थी।

‘ठग लाइफ’ 5 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे तेलुगू, हिंदी और मलयालम में भी रिलीज किया गया। फिल्म की कहानी एक माफिया डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विश्वासघात के बाद बदला लेने के लिए निकल पड़ता है। इसमें कमल हासन के साथ सिलाम्बरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अबिरामी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल और रोहित सराफ जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं।

Advertisement
Next Article