Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

3 बच्चों का बाप बनना चाहता था साली का पति, शादी से पहले ससुराल वालों की कर दी हत्या, मचा हड़कंप

12:55 PM Oct 09, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Surat Double Murder Case (credit-sm)

Surat Double Murder Case: देश के कोने-कोने से आए दिन अपराध की खबरें आती रहती हैं। इसी बीच गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उधना थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक ने सरेआम अपने साले, साली और सास पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में साले और साली की मौत हो गई, जबकि सास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा खुद पुलिस ने किया है।

Brother-in-law Sister-in-law Murder Case: क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Surat Double Murder Case (credit-sm)

गौरतलब है कि मृतक भाई-बहन अपनी मां के साथ उत्तर प्रदेश से खरीदारी करने सूरत आए थे। पुलिस ने बताया है कि इस हत्या का मकसद यह था कि आरोपी जीजा अपनी साली से शादी करना चाहता था। इसी विवाद के चलते उसने अपनी सास, साले और साली की हत्या कर दी। जीजा और साली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूरत की उधना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे जीजा की तलाश शुरू कर दी है।

Double Murder in Family: कब हुई ये घटना?

Double Murder in Family (credit-sm)

बता दें कि सूरत शहर के उधना पुलिस थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके की साईं जलाराम सोसायटी में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी। यहां रहने वाले 34 वर्षीय संदीप घनश्याम गौड़ ने अपने ही घर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात की खबर मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। संदीप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इसी घर में रहता था।

साले-साली की मौत से परिवार में हड़कंप

Surat Double Murder Case (credit-sm)

बुधवार देर रात, जब साईं जलाराम सोसाइटी स्थित इस घर में सभी लोग मौजूद थे, तभी वहां रहने वाले संदीप गौड़ ने अपने साले और सास के सामने अपनी साली की दोबारा शादी कराने की इच्छा जताई। संदीप की इच्छा सुनकर घर में सभी लोग हैरान रह गए। इस बात पर परिवार में बहस छिड़ गई, जो मारपीट में बदल गई। इसी दौरान संदीप गौड़ ने अपने साले निश्चय कश्यप, साली ममता कश्यप और सास शकुंतला देवी पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इस हमले में उसके साले और साली की मौके पर ही मौत हो गई।

Surat Double Murder Case: पुलिस का बयान

Surat Double Murder Case (credit-sm)

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक भाई-बहन के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सूरत पुलिस के डीसीपी डॉ. कानन देसाई ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-स्टार बल्लेबाज Rinku Singh के पीछे पड़ा डॉन दाउद! मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, लिखा- मैं आपका फैन…

Advertisement
Next Article