Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सूरत : ‘पैकेजिंग’ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, अब तक 150 लोगों का किया गया रेस्क्यू

पुलिस ने बताया कि कडोडोरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई से करीब 145 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और घटना में कुछ कर्मचारी झुलस भी गए हैं। बचाव अभियान अब भी जारी है।

02:35 PM Oct 18, 2021 IST | Ujjwal Jain

पुलिस ने बताया कि कडोडोरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई से करीब 145 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और घटना में कुछ कर्मचारी झुलस भी गए हैं। बचाव अभियान अब भी जारी है।

गुजरात के सूरत जिले में सोमवार को तड़के पांच मंजिला ‘पैकेजिंग’ इकाई में भीषण आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कडोडोरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई से करीब 145 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और घटना में कुछ कर्मचारी झुलस भी गए हैं। बचाव अभियान अब भी जारी है। 
Advertisement
दो मजदूरों की मुई मौत
कडोडोरा के पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल ने बताया कि ‘वीवा पैकेजिंग कम्पनी’ में तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। इमारत की ऊपरी मंजिल पर मौजूद लोगों में से कुछ ने खिड़की और पाइपों के जरिए बाहर निकलने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘‘ एक मजूदर की मौत पाइप से उतरते समय तीसरी मंजिल से गिरने के कारण हो गई। अन्य एक मजदूर का शव इमारत के भू-गृह से मिला। उसकी मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई। करीब 150 लोगों को निकाला गया है।’’ 
18 गाड़ियों और दो क्रेन मौके पर मौजूद 
अधिकारी ने बताया कि इमारत से निकाले गए सभी लोगों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है। कई लोगों को बचाव अभियान के दौरान भी चोट लग गईं। सूरत नगर निगम के प्रभारी एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि दमकल विभाग की 18 गाड़ियों और दो क्रेन को आग बुझाने और इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए मौके पर भेजा गया था। आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लगे। उन्होंने कहा, ‘‘ पांच मंजिला इमारत में भू-गृह भी है, जहां से आग लगी और तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।’’ 
Advertisement
Next Article