सूरत: शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, लगभग 400 करोड़ का नुकसान
सूरत टेक्सटाइल मार्केट में 16 घंटे बाद भी नहीं बुझी भीषण आग
गुजरात के सूरत के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने के लिए सूरत, नवसारी और बारडोली फायर ब्रिगेड टीम के अलावा हजीरा इंडस्ट्रियल से ओएनजीसी, कृभको, एएमएनएस, एनटीपीसी, रिलायंस और कलर टैक्स कंपनियों की फायर सेफ्टी टीम भी लगी हुई है।
चीफ फायर ऑफिसर बसंत परीख ने बताया कि मार्केट की दुकानों में सिंथेटिक कपड़े होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। इसके चलते फायर जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लगातार 16 घंटे तक आग से बिल्डिंग गर्म हो गई है और धुआं भी भर रहा है।
शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में कुल 834 दुकानें हैं। मंगलवार को मार्केट की बेसमेंट में आग लगी थी, जिसे बुझा लिया गया था, लेकिन बुधवार को मार्केट खुलने से पहले अंदर से धुआं निकला, तो आग फैल गई। यह आग पहली मंजिल से शुरू होकर चौथी मंजिल तक पहुंच गई। आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।
सूरत शहर के कपड़ा बाजार संगठन के प्रमुख कैलाश हाकिम ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस मार्केट में 500 से ज्यादा दुकानें हैं। अनुमान है कि एक दुकान में 50 लाख से 1.5 करोड़ तक का माल होता है, जिससे इस आग से करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, 16 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग की भयावहता को देखते हुए इसे बुझाने में 8 से 10 घंटे और लग सकते हैं।