W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Surbhi Chandna ने सोशल मीडिया पर दिखाई बॉयफ्रेंड की झलक, क्या रिलेशनिशप को किया ऑफिशियल?

हाल ही में सुरभि का नाम कॉरपोरेट प्रोफेशनल करण शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर करण संग अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था। लेकिन अब एकबार फिर एक्ट्रेस ने करण संग तस्वीर शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।

10:02 AM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में सुरभि का नाम कॉरपोरेट प्रोफेशनल करण शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर करण संग अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था। लेकिन अब एकबार फिर एक्ट्रेस ने करण संग तस्वीर शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।

surbhi chandna ने सोशल मीडिया पर दिखाई बॉयफ्रेंड की झलक  क्या रिलेशनिशप को किया ऑफिशियल
Advertisement

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज
छोटे पर्दे का बड़ा नाम है। सोशल मीडिया पर सुरभि की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
सुरभि सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती है और फैंस के बीच अपनी तस्वीरें साझा करती
रहती है। हाल ही में सुरभि का नाम कॉरपोरेट
प्रोफेशनल करण शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर करण संग
अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था। लेकिन अब एकबार फिर एक्ट्रेस ने करण
संग तस्वीर शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।

सुरभि चंदना अपने
काम से हर किसी का दिल जीतती आई हैं, मगर एकट्रेस का दिल जीतने वाला कोई और है। वो एक्टिंग की दुनिया से नहीं,
बल्कि एक बिजनेसमैन हैं। काफी समय से चर्चा है
कि वह करण शर्मा को डेट कर रही हैं। इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब उन्‍होंने करण के साथ कई प्‍यार भरी तस्‍वीरें सोशल
मीडिया पर शेयर की थीं।

Surbhi Chandna FC™ on Twitter:

हालांकि सुरभि ने
बाद में करण के साथ की सभी तस्‍वीरें डिलीट कर दी थीं, मगर वह उनके हर बर्थडे पर सार्वजनिक रूप से विश करना कभी
मिस नहीं करतीं और इस बार भी उन्‍होंने किया है एक प्‍यारी तस्‍वीर के साथ।

تويتر Asha Negi Fan Club على تويتر:

9 सिंतबर को करण
शर्मा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते है। बता दें कि करण एक कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं। करण के जन्मदिन के मौके पर सुरभि ने साथ की एक तस्‍वीर शेयर कर उनके इस दिन को और भी
खास बना दिया। तस्‍वीर में सुरभि स्‍लीवलेस येलो टॉप में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं,
जबकि करण व्‍हाइट टी-शर्ट में काफी स्‍मार्ट लग
रहे हैं।

सुरभि की इस पोस्ट पर उनकी क्‍लोज फ्रेंड मानसी श्रीवास्‍तव ने रिएक्‍ट करते हुए करण को विश
किया है। वहीं योगा इंस्‍ट्रक्‍टर सर्वेश शशि और डायरेक्‍टर सिद्धार्थ पी मल्‍होत्रा
ने भी बर्थडे की शुभकामनाए उन्‍हें दी हैं।

Advertisement

वहीं, एक्ट्रेस
के फैंस भी पोस्‍ट को लेकर काफी एक्‍साइटेड दिख रहे हैं और दोनों को एक साथ देखकर कमेंट
में खूब प्‍यार बरसा रहे हैं। दोनों की जोड़ी को खूबसूरत बता रहे हैं। करण ने भी
अपने अकाउंट से सुरभि के साथ तस्‍वीर शेयर करते हुए उनकी खास अंदाज में तारीफ की
है। दोनों के पोस्‍ट को देखते हुए फिर से चर्चा होने लगी है कि दोनों ने अपने रिलेशनशिप
को ऑफिशियल कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×