Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Surbhi Jyoti Kurta Sets: सुरभि ज्योति के कुर्ता सेट्स का कलेक्शन देखकर हो जाएगा उनसे प्यार

07:43 AM Feb 18, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

सुरभि का यह कुर्ता सेट चीकू शेड में होने की वजह से एलीगेंट और सोबर दिख रहा है, यह अनारकली पैटर्न में है और इसके साथ मैचिंग बॉटम और दुपट्टा है

इस कुर्ता सेट पर लाइट एम्ब्रॉएडरी वर्क है, जिसकी वजह से यह हटके लुक में है

सुरभि ने इस चीकू कुर्ता सेट के साथ व्हाइट कलर की पर्ल हैंगिंग इयररिंग्स पहनी हैं, जो उनके कुर्ता सेट के मोनोटोनस लुक को ब्रेक कर रहा है

सुरभि का यह रेड कुर्ता सेट सिम्पल है, लेकिन इस पर एम्ब्रॉएडरी वर्क की वजह से यह त्योहारों में पहनने के लायक है

इसका घेर नीचे से गोल है, जो इसे अलग लुक दे रहा है, इसके साथ सुरभि ने डार्क ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया है, जो इसके लुक को निखार रहा है

सुरभि का यह क्रीम कुर्ता सेट शाइनिंग सिल्क फैब्रिक में होने की वजह से पार्टी वियर लुक दे रहा है, इसके साथ मैचिंग बॉटम और दुपट्टा भी है

कुर्ता और दुपट्टा के बॉर्डर पर लाइट ब्लू शेड का जरी बॉर्डर है, जो रॉयल लुक दे रहा है, इस कुर्ता सेट के साथ सुरभि ने व्हाइट पर्ल वाले गोल्डन झुमके पहने हैं

सुरभि का यह ग्रीन कुर्ता सेट हमारा पर्सनल फेवरेट है, इसकी वजह इसके बॉटम और दुपट्टा पर लगा किरण लेस है

यह काफी शानदार लुक देता है और किसी भी एथनिक वियर को रॉयल टच देने की क्षमता रखता है

इसके साथ सुरभि ने गोल्डन चांदबालियां पहनी हैं और साथ में गोल्डन कलर की हील्स भी

सुरभि ने अपनी पहली रसोई के समय इस ब्लू कुर्ता सेट को पहना, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉएडरी वर्क है

यह अनारकली लुक में है और इसके साथ मैचिंग बॉटम और दुपट्टा है, यह दुपट्टा स्कैलप बॉर्डर में बहुत सुंदर दिख रहा है

सुरभि का यह मस्टर्ड कुर्ता सेट की होल नेकलाइन वाला और अनारकली पैटर्न में है, इसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी है

सुरभि ने इसके साथ अपने बालों की चोटी बनाई है और परांदा लगाया है, कान में बड़ी साइज की इयररिंग्स सुंदर दिख रही हैं

ब्राउन कलर का यह कुर्ता सेट बिना दुपट्टा के है, जिस पर पिंक, रेड और यलो थ्रेड से एम्ब्रॉएडरी वर्क है

यह सिम्पल होने के बावजूद परफेक्ट फेस्टिव वाइब दे रहा है, सुरभि ने इसे अपनी शादी के बाद पहली डिवाली पर पहना था

Sreeleela Stunning Saree Looks: कार्तिक आर्यन संग इश्क फरमाने जा रहीं श्रीलीला हैं साड़ी लवर

Advertisement
Next Article