Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Surbhi Jyoti ने हाथों में रचाई मेहंदी, इस दिन बॉयफ्रेंड सुमित संग सात फेरे लेंगी एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की शादी की तैयारियां हो चुकी हैं. अब तो एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग फंक्शन से भी फोटोज शेयर कर दी हैं

04:52 AM Oct 27, 2024 IST | Anjali Dahiya

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की शादी की तैयारियां हो चुकी हैं. अब तो एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग फंक्शन से भी फोटोज शेयर कर दी हैं

साल 2012 में जी टीवी पर एयर होने वाले हिंदी ड्रामा सीरियल ‘कबूल है’ में जोया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Surbhi Jyoti एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सुरभि ने अपना जीवन साथी ढूंढ लिया है और बहुत जल्द वो शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. खबरों की मानें तो सुरभि अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सुमित सुरी के साथ 27 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगी. सोशल मीडिया पर ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस के फैन्स उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटिड हैं.

Advertisement

शादी की तैयारियों के बीच एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड सुमित सुरी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और अपने रिश्ते पर मोहर लगाई. सुरभि और सुमित की शादी उत्तराखंड के जिम कोर्बेट पार्क के एक लग्जरी रिजॉर्ट में होगी. पहले खबरें आईं थीं कि सुरभि-सुमित राजस्थान में शादी करेंगे लेकिन उनका मनपसंद वेन्यू उन्हें नहीं मिल पाया जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड में शादी करने का फैसला लिया.

पहले मार्च में होने वाली थी शादी

दोनों की शादी पहले मार्च में होने वाली थी लेकिन वेन्यू ना मिलने की वजह से उन्होंने शादी को पोस्टपोन कर दिया लेकिन अब आखिरकार डेट डिसाइड हो गई है और दोनों लव बर्डस् 27 को शादी करेंगे. बात करें दोनों के रिश्ते की तो सुरभि-सुमित काफी लंबे वक्त से दोस्त हैं. एक म्यूजिक वीडियो ‘Haanji- The Wedding Mantra’ में सुरभि और सुमित साथ दिखाई दिए थे. दोनों ने इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन का रोल किया था और अब दोनों सच में लाइफ पार्टनर बनने जा रहे हैं.

सुरभि ज्योति की शादी कंफर्म

लेटेस्ट फोटोज में सुरभि और सुमित ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है. दोनों ही ने ही मैचिंग हरे रंग के कपड़े पहने हुए हैं. हरे पटियाला सूट के साथ गोल्ड की ज्वेलरी पहनी है तो सुमित ने भी मैचिंग कढ़ाईदार कुर्ता पहना है. दोनों की तस्वीर देखकर लगता है कि प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीर है.

प्री-वेडिंग फोटोशूट

इस फोटोशूट के साथ एक्ट्रेस ने जो कैप्शन लिखा है वो इस बात का सबूत है कि दोनों शादी कर रहे हैं. सुरभि ज्योति लिखती हैं कि वह प्रकृति की गोद में अपनी नई जिदंगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. जहां धूप, बारिश, ढेर सारी कहानियां साक्षी रहेंगी.

कौन हैं सुरभि के होने वाले पति सुमित सूरी?

बात करें सुरभि के होने वाले हबी की तो सुमित सुरी एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, जो ऋषिकेश से आते हैं. वो कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं. जबकि, वॉर्निंग फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसे गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया था. सुमित, खतरों के खिलाड़ी 4 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं. हाल ही में सुमित, विक्रांत मैसी और कीर्ति खरबंदा के साथ फिल्म ’14 फेरे’ में भी काम किया था. उन्होंने विवेक का किरदार निभाया था.

कैसे हुई थी सुरभि ज्योति की सुमित से मुलाकात

कहते हैं कि सुरभि ज्योति और सुमित की मुलाकात म्यूजिक एलब्म ‘हांजी द मैरिज मंत्र’ के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और अब दोनों पति पत्नी बनने जा रहे हैं. इसी साल सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी के साथ अपने रिश्ते की मुहर मई में इंस्टाग्राम पर लगाई थी.

Advertisement
Next Article