Surbhi Jyoti Photoshoot Black Mini Dress: टीवी की संस्कारी बहू ने छोटी सी ड्रेस पहन दिए ऐसे-ऐसे पोज
सुरभि ज्योति टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, उन्होंने कुबूल है से लेकर नागिन तक कई शानदार शोज किए हैं, सुरभि की एक्टिंग फैंस कायल हैं
वो ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में नजर आईं, इस ड्रेस में सुरभि कहर ढा रही थीं, उन्होंने कई कैंडिड अंदाज में पोज दिए
सुरभि ने इस लुक को बार्बी हेयर कट से कंप्लीट किया, साथ ही हाई हील्स और स्टॉकिंग्स पहने हुए थे
उनका स्टॉकिंग्स एक साइड से फटा हुआ था तो लोगों ने कमेंट्स किए कि पैंट तो बिना फटा पहन लेती
सुरभि ने इस लुक को काफी इंटेंस रखा है, उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ अपने स्टाइल को इंहेंस किया
सोशल मीडिया पर सुरभि की पिक्स वायरल हैं, फैंस उनके इन पोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं, सुरभि को ऐसे अंदाज में कम ही देखा जाता है
वर्क फ्रंट पर सुरभि को शो कुबूल है से नेम-फेम मिला था, इस शो में जोया फारुकी के रोल में थीं, उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट रोल में नजर आई थीं
सुरभि ने गुनाह, नागिन, तनहाइयां, कोई लौट के आया है, प्यार तूने क्या किया जैसे शोज किए हैं