पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया में झलका सुरेश रैना का दर्द
अपने पिता को खोने के एक दिन बाद रैना ने एक इमोशनल ट्वीट किया है।
04:02 PM Feb 08, 2022 IST | Desk Team
रविवार को टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना के पिता का निधन हो गया था और अपने पिता को खोने के एक दिन बाद रैना ने एक इमोशनल ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में रैना ने कहा कि पिता के निधन के साथ ही उन्होंने अपना सपोर्ट सिस्टम खो दिया है। आपको बता दे सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोकचंद था और वो भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके थे।
Advertisement
रैना के पिता लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन रविवार को उन्होंने अपने गाजियाबाद स्थित घर पर आखिरी सांस ली। रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोई शब्द बयां नहीं कर सकते हैं कि पिता को खोने का दुख कैसा होता है। पिता को खोने के साथ ही मैंने अपना सपोर्ट सिस्टम खो दिया है। वह आखिरी सांस तक एक सच्चे फाइटर की तरह लड़े। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे पापा। आप को हमेशा याद रखेंगे।’
आपको बता दे सुरेश रैना ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था जब महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। फ़िलहाल रैना अभी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आते हैं। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिटेन नहीं किया है, तो इस बार वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।
Advertisement