Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुरेश रैना की गाड़ी हाईवे पर हुई पंक्चर, बाल-बाल बचे

NULL

10:28 AM Sep 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

कानपुर : कभी टीम इंडिया में लम्बे-लम्बे छक्के मारने वाले मीडिल ऑर्डर के ठोस बल्लेबाज रहे सुरेश रैना आजकल क्या कर रहे हैं, किसी को नहीं पता। वे आजकल अपना ज्यादातर समय नीदरलैंड में बीता रहे हैं। वहां से वे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर फोटो शेयर करते रहे है।  लेकिन उनसे जुड़ी एक खबर यूपी से आई है। दिल्ली से कानपुर जा रहे सुरेश रैना की रेंज रोवर गाड़ी हाइवे पर इटावा के पास पंक्चर हो गई। रैना ने यहां की फोटो को भी शेयर करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने महंगी रेंज रोवर के पास खड़े होकर फोटो खिचाई फिर उसे इंस्टा पर शेयर कर दी।

 

Advertisement

Highway on my plate ???#uttarpradesh

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

दरअसल, रैना दिल्ली से अपनी कार से कानपुर जा रहे थे। इटावा के पास उनकी कार पंक्चर हो गई। रैना ने इसकी जानकारी कानपुर के क्रिकेट अधिकारियों को दी। वहां से इटावा पुलिस को फोन किया गया। इटावा पुलिस के एक अधिकारी ने कार का पंक्चर सही करवाने के लिए पुलिस को भेजा। करीब दो घंटे बाद पंक्चर को ठीक कराया गया। तब तक रैना सड़क के किनारे एक होटल में ही रहे। टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन रहे रैना इन दिनों खराब फॉर्म और फिटनेस की कमी से जूझ रहे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उन्हें नहीं मिली जगह।

हाल ही में पूरी हुई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रैना को जगह नहीं मिली थी। इसके बाद 17 सितंबर से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी रैना को टीम मैनेजमेंट ने शामिल नहीं किया है।

Advertisement
Next Article