Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शादी से पहले सुरेश रैना की गर्लफ्रेंड रह चुकी है ये एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

NULL

01:27 PM Mar 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

सुरेश रैना को भारतीय मध्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में गिना जाता रहा। उन्हें आईपीएल में भी सबसे सफल बल्लेबाज होने का गौरव प्राप्त है। सुरेश रैना दाए हाथ के सफल बल्लेबाज है। जब वह क्रिकेट के मैदान पर आते हैं तो अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़वा देते हैं। साथ ही देश को ऐसे खिलाड़ी पर बहुत गर्व है। 

Advertisement

आईपीएल में भी उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है कई बार।  आपकी जानकारी के लिए बता दे की सुरेश रैना ने अभी तक के आईपीएल में करीबन कई हज़ार रन बनाये है।

साल 2013 में हुए आईपीएल के दौरान साउथ बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रुति हसन और सुरेश रैना के बीच काफी अच्छा तालुकात होने लगा था।  उसी दौरान उनके बीच नज़दीकिया भी बढ़ गयी थी। 

आईपीएल के मैचेस के दौरान काफी बार श्रुति हसन को सुरेश रैना और चेन्नई की टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया है।  वे टीम के समर्थन के लिए काफी बार आईपीएल के मैच मैदान में देखि गयी है।  सुरेश रैना के लिए वे काफी भाग्यशाली रह चुकी है उसी दौरान । 

आपको बता दे की श्रुति हस्सन चेन्नई, तमिल नाडु से है।  वे कमल हसन और सारिका ठाकुर की बेटी है।  वे एक्टिंग के साथ साथ गाने भी जाती है और मॉडलिंग भी करती है।

 इन मैचों के दौरान एक बार जब श्रुति उस आईपीएल में मौजूद नहीं थी लेकिन तब भी सुरेश रैना ने बहुत अच्छा खेला था तो लोगो को यह अंधविश्वास का पता चल गया था की इस बात में ऐसी कोई सच्चाई नहीं की श्रुति सुरेश के लिए भाग्यशाली है। 

दरअसल श्रुति और सुरेश रैना के रिश्ते को कोई मुकाम नहीं मिल सका और साल 2015 में सुरेश रैना की प्रियंका चौधरी के साथ शादी हो गई। अब वह दोनों अपनी शादी शुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं। इन दोनों की एक छोटी बेटी भी है जिसका नाम है ”ग्रेसिआ”।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article