Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेला अस्पताल में सर्जन और फिजिशियन की होगी तैनाती

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): मेला अस्पताल में जनरल फिजिशियन और सर्जन की तैनाती को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव और एनएचएम के निदेशक डा. आर राजेश कुमार प्रयास करेंगे।

05:39 PM Jul 20, 2022 IST | Desk Team

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): मेला अस्पताल में जनरल फिजिशियन और सर्जन की तैनाती को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव और एनएचएम के निदेशक डा. आर राजेश कुमार प्रयास करेंगे।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): मेला अस्पताल में जनरल फिजिशियन और सर्जन की तैनाती को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव और एनएचएम के निदेशक डा. आर राजेश कुमार प्रयास करेंगे। एमआरआई के रेट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। यह बातें उन्होंने मेला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कही।
Advertisement
बुधवार को सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने मेला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में सफाई ठीक न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। अस्पताल पहुंचे तो पर्ची काउंटर के पास ही एक डॉगी बैठा था। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच की। अस्पताल में सर्जन और जनरल फिजिशियन न होने का पता चलते ही उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्रयास किया जाएगा कि जल्द अस्पताल में दोनों चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाए।
सचिव ने मेला अस्पताल में बने कांवड़ कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने कांवड़ पटरी में बने स्वास्थ्य शिविरों को हाईवे पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़िए हाईवे पर जाने शुरू हो गए हैं, डाक कांवड़ियों के आने से पहले ही इनको हाईवे पर लगा दिया जाए, ताकि कांवड़ियों को उपचार दिया जा सकें।
——————————-
मेला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सचिव और एनएचएम के निदेशक डा. आर राजेश कुमार।
(छाया : पंजाब केसरी)
Advertisement
Next Article