Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साउथ सुपरस्टार सूर्या ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छाई रही सोरारई पोटरु

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ को 6 कैटेगरीज में नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म के लिए अभिनेता सूर्या शिवकुमार को 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग को लोगों ने भी काफी पसंद किया था।

03:21 PM Jul 25, 2022 IST | Desk Team

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ को 6 कैटेगरीज में नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म के लिए अभिनेता सूर्या शिवकुमार को 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग को लोगों ने भी काफी पसंद किया था।

हर साल लोग नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल
फिल्म अवॉर्ड में 2020 की सभी फिल्मों और कलाकारों और अलग-अलग कैटेगरी में लोगों
को सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी
गई है। इस बार कई चौंकाने वाले नाम विनर्स की लिस्ट में शामिल हुए है।

Advertisement

बता दें कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोरारई पोट्रु को 6 कैटेगरीज में नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है।
इस फिल्म के लिए अभिनेता सूर्या शिवकुमार को 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में
बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग को लोगों
ने भी काफी पसंद किया था। यह फिल्म साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित
हुई थी।

खास बात यह है कि सोरारई पोट्रु ने बाकि दूसरी भाषाओं की फिल्मों को पछाड़ते
हुए बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। रिलीज के समय भी फिल्म की जमकर
तारीफ हुई थी। फिल्म में एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली और सुपरस्टार सूर्या ने
जबरदस्त एक्टिंग की थी और उसी का नतीजा ये हुआ है कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सूर्या
और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपर्णा बालामुरली को दिया गया।

इनके अलावा फिल्म को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन में बैकग्राउंड स्कोर के लिए जी
वी प्रकाश कुमार को नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं, फिल्म डायरेक्शन के लिए सुधा कोंगरा
को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन सबके अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर 2डी
एंटरटेनमेंट को भी नेशनल अवॉर्ड दिया गया है।

सोरारई पोट्रु की कहानी एयर डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ की जिंदगी पर बेस्ड
है। बता दे कि जीआर गोपीनाथ ही वह शख्स है जिन्होंने आम आदमी के लिए हवाई यात्रा
को किफायती और काफी सुगम बना दिया था। इस फिल्म में सूर्या ने जीआर गोपीनाथ का रोल
प्ले किया है। फिल्म ने ना केवल इंडिया में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी नाम
कमाया था और इस वजह से ही फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।

  

Advertisement
Next Article