For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Surrey County Cricket Club ने रचा इतिहास, एक पारी में बनाए 820 रन, Dom Sibley का तिहरा शतक

12:08 PM Jul 01, 2025 IST | Juhi Singh
surrey county cricket club ने रचा इतिहास  एक पारी में बनाए 820 रन  dom sibley का तिहरा शतक

इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने एक नया इतिहास रच दिया है। 30 जून को डरहम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन सरे की टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 820 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यह सरे क्लब के 180 साल के क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है और साथ ही काउंटी क्रिकेट में बना 126 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में सरे की बल्लेबाज़ी शुरुआत से ही पूरी तरह हावी रही। टीम के बल्लेबाज़ों ने ऐसा प्रदर्शन किया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस पारी की सबसे बड़ी खासियत रही कि टीम के चार बल्लेबाज़ों ने शतक जमाए, जिसमें एक खिलाड़ी ने तिहरा शतक भी लगाया।

सरे के सलामी बल्लेबाज़ डोम सिबली इस पारी के हीरो रहे। उन्होंने 475 गेंदों पर 305 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला तिहरा शतक रहा। इस पारी में उन्होंने 29 चौके और 2 छक्के लगाए और टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। सिबली के अलावा अन्य बल्लेबाज़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। डैन लॉरेंस ने केवल 149 गेंदों पर 178 रन बनाए। सैम कर्रन ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 124 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली। विल जैक्स ने भी 94 गेंदों पर 119 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

इन सभी पारियों की बदौलत सरे की टीम ने 820 का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी। सरे की इस ऐतिहासिक पारी के दौरान डरहम के गेंदबाज़ बुरी तरह संघर्ष करते नज़र आए। जॉर्ज ड्रिसेल ने 45 ओवर में 247 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट ले सके। रोड्स ने 3 विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्हें 131 रन देने पड़े। डरहम के गेंदबाज़ सरे के बल्लेबाज़ों के सामने पूरी तरह बेबस दिखे और कोई असरदार गेंदबाज़ी नहीं कर सके। दूसरे दिन के खेल के अंत तक डरहम की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 59 रन बनाए थे और अभी भी सरे से 761 रन पीछे है। तीसरे दिन डरहम के लिए चुनौती और भी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×