Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुरवीन चावला ने करवाया समंदर में हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें

NULL

05:28 PM Apr 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

फिल्म हेट स्टोरी में अपनी हॉट और ग्लैमरस रोल से सबका दिल जीतने वाली सुरवीन चावला तो आप सबको याद ही होगी। लेकिन सुरवीन अपनी शादी को लेकर भी सुर्र्खियों में आई थी। सुरवीन चावला की सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फैन फोलोइंग है पिछले साल सुरवीन ने अचानक शादी करके सबको हैरान कर दिया था।

Advertisement

सुरवीन ने शादी अपने बॉयफ्रेंड अक्षय से साल 2015 में गुपचुप शादी रचा ली थी। आपको बता दें कि सुरवीन चावला ने हेट स्टोरी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जिसमें उन्हें काफ़ी सराहा गया था । इन सबके अलावा, सुरवीन की हॉटनैस भी उनके फ़ैन फ़ोलोइंग बढ़ाने में अहम रोल निभाती है ।

हाल ही में आई शॉर्ट फ़िल्म छुरी में नजर आई सुरवीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फ़ोटोशूट के कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमेम उनकी हॉटनैस का जवाब नहीं है ।

आपको बता दें कि यह फ़ोटोशूट गिंसबाई में, दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी केप में शूट किया गया था, जिसमें सुरवीन बिकिनी टॉप के साथ फ़ॉर्मल ट्राउजर पहने हुए नजर आ रही और उनके बीच नजर आ रहा खूबसूरत समंदर उनके फ़ोटो में चार चांद लगा रहा है ।

ये कहने वाली बात नहीं होगी कि सुरवीन की ये हॉट नैस इस गर्मी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार बनेगी । अपनी इन दहकती फ़ोटो को पोस्ट करते हुए सुरवीन ने लिखा, “And then……..There is comfort,peace and all things beautiful….And only because ur supposed to do it as u like…Just as u like!Not as they like!!”.

फ़िल्मों की बात करें तो, सुरवीन अजय देवगन के प्रोडक्शन की फ़िल्म पार्च्ड में वेश्या के किरदार में नजर आई थी । इस फ़िल्म को विदेश में खूब सराहा गया था ।

इसके अलावा, शॉर्ट फ़िल्म छुरी के बाद सुरवीन ने अभी तक अपनी कोई भी बॉलीवुड फ़िल्म का ऐलान नहीं किया है ।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article