कप्तान और उपकप्तान ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, महीनों से नहीं खेली है ढंग की पारी
Suryakumar Yadav and Shubman Gill performance: भारत की लुटिया डुबोने में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल सबसे आगे दिख रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में दोनों सीनियर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। शुभमन गिल पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जबकि सूर्यकुमार सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। खराब फॉर्म का यह सिलसिला कोई नया नहीं है, बीते कई महीनों से दोनों खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया को निराश कर रहे हैं।
Suryakumar Yadav and Shubman Gill performance: लगातार हो रहा है ख़राब प्रदर्शन
कप्तान सूर्यकुमार यादव का हाल पिछले 20 टी20 मैचों में बेहद खराब रहा है। न तो एक भी अर्धशतक आया और न ही कोई बड़ी इनिंग। इन 20 पारियों में उनके नाम सिर्फ 227 रन दर्ज हैं, औसत 13.35 और स्ट्राइक रेट 120 से कम। दो दर्जन के करीब मैच खेलते हुए सिर्फ 2 बार 30 का स्कोर और तीन बार 0 पर आउट। उनकी फॉर्म की गिरावट साफ दिखाई देती है।
शुभमन का संघर्ष भी जारी
उपकप्तान शुभमन गिल की स्थिति भी टी20 इंटरनेशनल में चिंताजनक है। टेस्ट और वनडे में जमकर रन बनाने वाले गिल टी20 में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे फ़ॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को बाहर बैठाकर गिल को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक है। पिछली 14 टी20 पारियों में गिल ने केवल 263 रन बनाए हैं, जहाँ उनका औसत महज 23.90 रहा। इस साल उनका एक भी अर्धशतक नहीं आया और न्यू चंडीगढ़ में तो वह गोल्डन डक पर आउट हो गए।
टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान दोनों लगातार फेल साबित हो रहे हैं, जिससे लग रहा है कि टीम 9 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है। टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है, ऐसे में शीर्ष दो बल्लेबाजों की खराब फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चिंता है।
Read Also: R Ashwin ने Virat Kohli और Rohit Sharma पर दिया दमदार बयान