For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sushant Singh Rajput case: निलोत्पल मृणाल की मांग, CBI सार्वजनिक करें रिपोर्ट

CBI के फैसले पर निलोत्पल मृणाल ने उठाए सवाल

03:04 AM Mar 24, 2025 IST | IANS

CBI के फैसले पर निलोत्पल मृणाल ने उठाए सवाल

sushant singh rajput case  निलोत्पल मृणाल की मांग  cbi सार्वजनिक करें रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र से नहीं हुई है। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को लेकर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए अभियान शुरू करने वाले निलोत्पल मृणाल की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा सीबीआई ने जिस आधार पर रिपोर्ट पेश की है, उसे सार्वजनिक किया जाए।

सुशांत सिंह राजपूत केस में जनहित याचिका दायर, पिता बोले – कोर्ट से है पूरी उम्मीद

सुशांत सिंह राजपूत मामले को सीबीआई द्वारा बंद करने पर निलोत्पल मृणाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हर कोई शख्स बोल रहा है कि उसने (सुशांत सिंह राजपूत) आत्महत्या की है। मैं खुद बिहारी हूं और कोई भी बिहारी हार नहीं मानता है। ऐसी भी कोई स्थिति नहीं थी, जिससे लगे कि मर जाएं। मुझे लगता है कि सीबीआई को उस दौरान जिस तरह से केस सौंपा गया था, उसके मुताबिक ही उन्होंने अपना फैसला दिया है। अब उनका (सुशांत सिंह राजपूत) परिवार ही इस पर कोई फैसला लेगा।

निलोत्पल मृणाल ने आगे कहा, “अगर सुशांत की मौत आत्महत्या से हुई है और सीबीआई को कोई सबूत मिला है, तो उन्हें इसका खुलासा करना चाहिए। साथ ही यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि उनके पास इसे साबित करने वाले सबूत क्या हैं।

उन्होंने तत्कालीन सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कोई भी सरकार यह नहीं चाहेगी कि उसकी बुराई हो या फिर कोई कमी देखी जाए। पहले सुशांत सिंह केस की जांच मुंबई पुलिस ने की और इसके बाद बिहार पुलिस आई। इसके बाद फ्लैट को रेंट पर दिया गया और बाद में सीबीआई को जांच सौंपी गई। उस फ्लैट की करीब 200 से अधिक बार क्लीनिंग की गई। अब सीबीआई तो यही फैसला देगी कि वो जगह पूरी तरह से साफ थी। मुझे लगता है कि अब सीबीआई को बताना चाहिए कि किन कारणों से उन्होंने ये फैसला दिया है। मैं एक बार फिर कहूंगा कि बिहारी कभी नहीं मरता है। इसलिए मैं नहीं मान सकता कि सुशांत सिंह ने सुसाइड किया है।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×