W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिंधू सेमीफाइनल में, साइना हारकर बाहर

पीवी सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेम में पराजित कर विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया।

11:56 AM Aug 04, 2018 IST | Desk Team

पीवी सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेम में पराजित कर विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया।

सिंधू सेमीफाइनल में  साइना हारकर बाहर
Advertisement

नांजिंग : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेम में पराजित कर विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया। सिंधू ने ओकुहारा को 58 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-17, 21-19 से पराजित किया और अब वह कल सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से भिड़ेंगी। दुनिया की तीसरे नंबर की इस खिलाड़ी ने दुनिया की छठे नंबर की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दबदबे भरा प्रदर्शन किया।

दोनों गेम में ओकुहारा ने शुरू में बढ़त बनायी हुई थी लेकिन सिंधू ने दोनों में वापसी करते हुए फतह हासिल की। सिंधू पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में 19-21, 22-20, 20-22 से हार गयी थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी पूरे मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ रहीं। इस जीत का मतलब है कि संधू का इस जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 6-6 से बराबर हो गया है। पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद दोनों एक दूसरे से पांच बार आमने सामने हुई जिसमें आज का मैच भी शामिल है।

सिंधू, साइना जीतीं, श्रीकांत हुए बाहर

इसमें सिंधू ने तीन में जबकि ओकुहारा ने दो में जीत हासिल की। यह सिंधू का विश्व चैम्पियनशिप में चौथा पदक होगा, उनके नाम पहले ही दो कांस्य और एक रजत पदक है। इससे पहले साइना नेहवाल एकतरफा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दो बार की चैम्पियन कैरोलिना मारिन से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×